23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका नहीं दिलाया तो भाजपा नेता को मार दी गोली

बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह (भाजपा नेता) पर गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. बेरमो पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता पर गोली चलाने वाले नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम चिरूडीह निवासी शातिर अपराधी […]

बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह (भाजपा नेता) पर गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. बेरमो पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता पर गोली चलाने वाले नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम चिरूडीह निवासी शातिर अपराधी कुतुबुद्दिन अंसारी को घटना के तीन घंटे के अंदर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया़ कुतुबुद्दिन अंसारी की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्तौल की दो मैगजीन, तीन जिंदा गोली व घटना के दौरान इस्तेमाल की अपाची बाइक (बिना नंबर वाला) बरामद किया है़
बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मारी गोली : अभियुक्त की गिरफ्तार के बाद एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रविवार की रात पत्रकारों को बताया : भाजपा नेता पर गोली चलाने में कुतुबुद्दिन अंसारी के साथ दो अन्य अपराधी भी आये थे़ वे फिलहाल फरार हैं. कुतुबुद्दिन बेरमो क्षेत्र का शातिर अपराधी है़ उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. भाजपा नेता के पास वह कुछ दिनों पूर्व ठेका का काम मांगने गया था़ नेता ने किसी भी प्रकार का कोई काम देने से साफ इन्कार कर दिया था़ इसके बाद उसने क्षेत्र में अपना आतंक कायम करने के उद्देश्य से शनिवार को घटना को अंजाम दिया.
बगोदर थाना क्षेत्र से लूटी गयी बाइक बरामद : एसपी ने बताया : कुतुबुद्दिन के खिलाफ लगभग आधा दर्जन से भी अधिक स्थायी वारंट थाना में लंबित है़ उसके पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र से कुछ माह पूर्व लुटी गयी थी़ जिले के गांधीनगर, बोकारो थर्मल, गिरिडीह जिला के डुमरी व बगोदर थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है़ं गांधीनगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में हथियार का भय दिखाकर कुतुबुद्दिन व इसके सहयोगियो ने 1.33 लाख रुपये की लूट, गांधीनगर थाना क्षेत्र के एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र से 50 हजार रुपये की लूट, बीटीपीएस थाना क्षेत्र स्थित शराब दुकान से एक लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. कुतुबुद्दिन झारखंड जन मुक्ति परिषद उग्रवादी संगठन के नाम पर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए कई बार पुलिस व प्रशासन के खिलाफ पोस्टरबाजी भी कर चुका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें