7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशरी यार्ड से हो रही कोयले की चोरी

बोकारो थर्मल/गोमिया : सीसीएल कथारा एरिया की स्वांग वाशरी कोल यार्ड से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी हो रही है़ कोयला चोरों के आगे स्थानीय प्रबंधन बिल्कुल बेबस दिख रहा है़ वाशरी के कोल यार्ड से प्रतिदिन अलसुबह ही सैकड़ों महिला-पुरुष बोरियों एवं टोकरियों मे कोयला ले जाते हैं. यार्ड में प्रबंधन की […]

बोकारो थर्मल/गोमिया : सीसीएल कथारा एरिया की स्वांग वाशरी कोल यार्ड से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी हो रही है़ कोयला चोरों के आगे स्थानीय प्रबंधन बिल्कुल बेबस दिख रहा है़ वाशरी के कोल यार्ड से प्रतिदिन अलसुबह ही सैकड़ों महिला-पुरुष बोरियों एवं टोकरियों मे कोयला ले जाते हैं. यार्ड में प्रबंधन की ओर से मात्र एक लाठीधारी होमगार्ड तैनात है.
यार्ड में हाईवा से कोयला गिराते ही लोगों का झुंड उसे बोरियों में भर लेता है़ गुणवत्ता वाले कोयला का उठाव हो जाने से सिर्फ डस्ट बच जाता है. ये कोयला साइकिल व बाइक से क्षेत्र के बाहर तथा स्थानीय ईंट भट्ठों में बेचा जाता है.
मशीन चलाने में होती है दिक्कत : यार्ड के डोजर ऑपरेटर सत्येंद्र सिंह का कहना है कि सुबह से ही कोयला चोरों का झुंड आ धमकता है़ सुबह में ये सैकड़ों की तादाद में होते है़ं वे मशीन के सामने आ जाते हैं तो डोजर चलाने में भी दिक्कत होती है़
चारों ओर से खुला है यार्ड : स्वांग वाशरी के सीसीएल कर्मी तथा एटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू के स्थानीय सचिव बलराम नायक का कहना है कि वाशरी का यार्ड चारों ओर से खुला हुआ है. फलत: वह पूरी तरह से असुरक्षित है़ मैन पावर एवं सुरक्षा गार्डों की घोर कमी है़ प्रबंधन के द्वारा यार्ड के चारों ओर तीन फीट की दीवार बनायी गयी है. इसे पार कर आसानी से कोयला चोरी होती है़ उक्त समस्या से बार-बार प्रबंधन को पत्र से अवगत कराया गया है़ बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में चोरी पर कोई ब्रेक नहीं लग पाती है. सीसीएल को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है़
मैन पावर की है कमी : स्वांग वाशरी का एक बड़ा एरिया फिलहाल तीनों पालियों में 17 सीसीएल के सुरक्षा गार्डों एवं 13 होमगार्डों के भरोसे है़ उक्त सुरक्षा गार्डों को वाशरी के मेन गेट, पीओ ऑफिस, कांटाघर, कोयला यार्ड, स्लरी स्टॉक सहित पेट्रोलिंग की भी ड्यूटी करनी होती है़ एक वर्ष पूर्व वाशरी में तैनात सभी 55 निजी सुरक्षा गार्डों को हटा दिया गया. तब चोरी नगण्य होती थी. वाशरी के सुरक्षा इंचार्ज भूषण लाल साहू का भी कहना है कि सुरक्षा गार्डों के मैन पावर की कमी के कारण ही ज्यादा समस्या हो रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें