Advertisement
बीएसएल : घाटा को पाटा, अब मुनाफे की बारी
उम्मीद. वित्तीय वर्ष 2017-18 में बीएसएल में उत्पादन के क्षेत्र में कई नये कीर्तिमान स्थापित सुनील तिवारी बोकारो : एसएमएस-2 में एक दिन में 43 हीट का रिकाॅर्ड. सीसीएस में एक दिन में रिकाॅर्ड 45 हीट कास्ट. ब्लास्ट फर्नेस में एक दिन में अब तक का बेस्ट 14,779 टन फर्नेस का ऑपरेशन. सिटर प्लांट में […]
उम्मीद. वित्तीय वर्ष 2017-18 में बीएसएल में उत्पादन के क्षेत्र में कई नये कीर्तिमान स्थापित
सुनील तिवारी
बोकारो : एसएमएस-2 में एक दिन में 43 हीट का रिकाॅर्ड. सीसीएस में एक दिन में रिकाॅर्ड 45 हीट कास्ट. ब्लास्ट फर्नेस में एक दिन में
अब तक का बेस्ट 14,779 टन फर्नेस का ऑपरेशन. सिटर प्लांट में एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 20,025 टन का उत्पादन.
जी हां, वित्तीय वर्ष 2017-18 में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में उत्पादन के क्षेत्र में कई नये कीर्तिमान स्थापित किये गये.
आधुनिकीकरण की दिशा में कई काम हुए. परिणाम हुआ कि वित्तीय वर्ष 2017-18 की तिसरी तिमाही (अक्तूबर से दिसंबर) में बीएसएल सबसे अधिक मुनाफा देने वाली सेल की इकाई बनी. अब वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुनाफा की रफ्तार को तेज करने में टीम बीएसएल जुट गयी है. करोड़ों रुपये में घाटा में चल रहे बीएसएल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में अपने घाटे को पाट दिया है. मुनाफे की ओर चल पड़ा है.
18 साल बाद टॉप गियर, टूटे कई रिकॉर्ड
18 साल के बाद वित्तीय वर्ष 2017-18 बीएसएल टॉप गियर में दिखा. सीआर क्वॉयल बिक्री के क्षेत्र में बीएसएल ने लंबी छलांग लगायी.
2017 कैलेंडर इयर में बीएसएल ने नौ लाख छह हजार 365 टन क्वॉयल बिक्री की. इससे पहले वर्ष 2000 में सात लाख 91 हजार 761 टन क्वॉयल की बिक्री का रिकाॅर्ड था. एसएमएस-2 के क्रूड स्टील की बात की जाये तो यहां भी तीन साल का रिकाॅर्ड टूटा है. 2014 के 30 लाख 30 हजार 763 टन के मुकाबले 2017 में 32 लाख सात हजार 405 टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ. जनवरी 2018 में बीएसएल ने क्रूड स्टील उत्पादन में मासिक रिकाॅर्ड बनाया. इस दौरान एसएमएस-2 में 3 लाख 10 हजार 316 टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ. वित्तीय वर्ष 2017-18 की तिसरी तिमाही में एसमएस-2 से क्रूड स्टील का रिकाॅर्ड आठ लाख 60 हजार 87 टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ. सितंबर 2017 से एसएमएस-2 का प्रतिदिन औसतन हीट 36.5 पहुंच गया, जो अब तक का बेस्ट है. एसएमएस-2 में 36 दिन के अंदर कन्वर्टर-2 बदलने का रिकॉर्ड बना.
बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बीएसएल वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने की योजना पर काम रही है. टीम उत्साहित है. अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में बीएसएल के मुनाफे में आ जाने की संभावना है. परियोजनाओं और लंबित कार्यों को पूरा करना है.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में आगाज
एसएमएस-2 में 02 नये आइडी फैन
फर्नेस-1 में वाकिंग बीम री-हिटिंग
सीओ व बीपीपी में सल्फरिक एसिड प्लांट
कोक-ओवन में सीओबी-7 स्टार्ट-अप
आउट फॉल-1 से वाटर रिसाइकिल
शहर की तस्वीर भी बदलेगी, बाजार की बढ़ जायेगी रौनक
बीएसएल के मुनाफा में आने के बाद प्लांट के साथ-साथ बोकारो शहर की भी सूरत बदलेगी. बोकारो की मुख्य सड़कों के बाद सेक्टरों की सड़कों की मरम्मत माइक्रोसरफेसिंग तकनीक से होगी. इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है.
कई स्थानों पर काम शुरू हो गया है. अब सेक्टरों की सड़कों पर वाहन हिचकोले नहीं खायेंगे. आधा दर्जन से अधिक चिह्नित सेक्टरों की सड़क की मरम्मत होगी. इसके अलावा सेक्टर की नाली और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का भी काम होगा. जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत का काम भी किया जायेगा. बिल्कुल जर्जर हो चुके ब्लॉक को भी ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा बीएसएल के मुनाफा में आने का फायदा स्थानीय बाजार को भी मिलेगा. बाजारों की रौनक बढ़ेगी.
सीआरएम-3 निभायेगा महत्वपूर्ण भूमिका
वित्तीय वर्ष 2018-19 में बोकारो स्टील प्लांट के दिन बहुरेंगे तो इसमें कोल्ड रोलिंग मिल-3 (सीआरएम-3) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वित्तीय वर्ष 2017-18 से सीआरएम-3 से आंशिक रूप से उत्पादन शुरू हुआ है. लेकिन, अभी भी क्षमता के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा है. नये वित्तीय वर्ष में सीआरएम-3 से पूर्ण रूप से उत्पादन शुरू होने की संभावना है. इससे बीएसएल के साथ -साथ सेल की स्थिति भी बहुत अच्छी हो जायेगी. बीएसएल प्रबंधन सीआरएम-3 की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. सीआरएम-3 से वैल्यू एडेड कोल्ड रोल स्टील बनेगा. आज इस स्टील की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है. मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सीआरएम-3 से बोकारो स्टील प्लांट के लिए एक नया बाजार खुलेगा.
मतलब, वित्तीय वर्ष 2018-19 में बीएसएल को घाटा से उबारने व मुनाफा कमाने में सीआरएम-3 महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और इस्पात बाजार में अग्रणी स्थान दिला सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement