पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की एक बैट्री, बैट्री खोलने वाला रेंच, प्लास और अन्य टूल्स से भरा एक बैग व पांच मोबाइल फोन बरामद किया है़ एसपी कार्तिक एस ने इस मामले के उद्भेदन के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था़
Advertisement
चाेरों के गैंग ने की थी हेड कांस्टेबल की हत्या, पांच गिरफ्तार
बोकारो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के केपीएस कांटा घर के निकट पांच दिसंबर की रात को हुई सीआइएसएफ हेड कांस्टेबल राज किशोर प्रसाद (53 वर्ष) की हत्या मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारानारी आम टोला निवासी इसराइल अंसारी उर्फ मुन्ना अंसारी […]
बोकारो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के केपीएस कांटा घर के निकट पांच दिसंबर की रात को हुई सीआइएसएफ हेड कांस्टेबल राज किशोर प्रसाद (53 वर्ष) की हत्या मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारानारी आम टोला निवासी इसराइल अंसारी उर्फ मुन्ना अंसारी (40 वर्ष), हमीद मियां (35 वर्ष), माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह निवासी हमीद अंसारी उर्फ हमीद बुढ़ा (55 वर्ष), चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी अमरूल अंसारी (32 वर्ष) व नौशाद आलम उर्फ नौशाद अंसारी (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है़ .
चोरी करने में बाधा पहुंचायी तो कर दी दी हत्या
हेड कांस्टेबल राज किशोर प्रसाद मूल रूप से बिहार के जिला, पटना, थाना फतुवा, ग्राम कोलहार के रहने वाले थे़ एसपी ने मंगलवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सात-आठ अपराधियों का गैंग पांच दिसंबर की रात को कल्याणी के समीप लगे हाइवा व अन्य बड़ी गाड़ियों से बैट्री व डीजल चोरी करने गया था. सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल राज किशोर प्रसाद और कांटा घर के कर्मचारी बाबू ब्रीज चौहान ने रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने दोनों पर लाठी व बांस से हमला कर दिया़ दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ हेड कांस्टेबल जान बचाने के लिए भागे तो अपराधियों ने एक बड़ा पत्थर उनके सिर के पीछे मार दिया़ गंभीर चोट लगने के कारण जख्मी कांस्टेबल की मौत अस्पताल में हो गयी थी़ अपराधी कई हाइवा की बैट्री खोल कर भी ले गये थे. साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों ने कांटा घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा व कंप्यूटर भी तोड़ दिया था. पुलिस ने अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों की पहचान की. एसपी ने बताया कि इस घटना शामिल कुछ अपराधी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है़ं उनकी गिरफतारी के लिए छापामारी की जा रही है़ गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी रेल थाना चंद्रपुरा, गोमो व चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में जेल जा चुके है़ सभी अपराधी शातिर चोर है़ं
स्पेशल टीम में ये थे शामिल
एसपी द्वारा इस घटना के उद्भेदन के लिए गठित की गयी विशेष टीम में एसडीपीओ बेरमो सुभाष चंद्र जाट, सीसीआर डीएसपी रजत मणिक बाखला, प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत लकड़ा, आलोक रंजन, बेरमो थानेदार सह इंस्पेक्टर नोवेल कुजूर, बेरमो अंचल के इंस्पेक्टर अनूप बीपी करकेट्टा, नावाडीह थानेदार लक्ष्मीकांत और चंद्रपुरा थानेदार पुष्पराज ओझा शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement