चास: चास प्रखंड कमलडीह मौजा स्थित वनभूमि के प्लॉट संख्या 370 में मंगलवार को अवैध निर्माण को रोकने गये फॉरेस्ट कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार की गयी. रेंजर अशोक कुमार ने माराफारी थाना क्षेत्र के कर्नल मार्केट निवासी सीआरपीएफ जवान ब्रज किशोर साह व आइटीआइ मोड़ निवासी काशीनाथ राय को जेल भेज दिया. दोनों पर अवैध निर्माण करने, सरकारी काम में बाधा डालने, अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करने व महिला जवानों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है.
श्री कुमार ने बताया कि कमलडीह मौजा के वनभूमि में लगभग पांच डिसमिल जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है. इस पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण करने से मना किया गया.
इसके प्रतिउत्तर में आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुये फोरेस्टर संतोष कुमार सिन्हा के साथ धक्का-मुक्की व मौजूद महिला वनरक्षियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोपी और ग्रामीणों को बुलाकर हंगामा करने की योजना बना रहे थे. बताया कि तुरंत कार्रवाई करते हुये दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही एक अन्य आरोपी ब्रज किशोर साह के पिता जगदीश गुप्ता मौके से भागने में सफल रहा. इस दौरान रेंजर कार्यालय के मुख्य द्वार पर आरोपियों के परिजनों की भीड़ लगी रही. टीम में रेंजर के अलावा फोरेस्टर संतोष कुमार सिन्हा, वनरक्षी जगदीश राम, जगदीश कुमार, निताई चंद्र महतो, राजन कुमार शर्मा, लोकनाथ नायक, कल्याणी सागर, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे.