बोकारो/चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के फतुडीह गांव के निकट मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ग्राम लाघला निवासी त्रिलोचन महथा के पुत्र प्रभात महथा (21 वर्ष) व विभूति महथा के पुत्र पांडव माहथा (20 वर्ष) शामिल है़ दोनों एक ही बाइक (जेएच 10ए जे9316) से फतुडीह स्थित काली मंदिर में बकरा के बलि के बाद गुरुवार की देर रात अपने गांव लौट रहे थे.
इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात लगभग बारह यह बजे यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर चंदनकियारी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शुक्रवार को दोनों शव का दामोदर नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया.