22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जेल गया

बोकारो: दुर्गापुर स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को हरला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाला अभियुक्त सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 804 निवासी सुशील कुमार चौधरी है. सुशील के खिलाफ कई लोगों ने […]

बोकारो: दुर्गापुर स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को हरला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाला अभियुक्त सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 36, आवास संख्या 804 निवासी सुशील कुमार चौधरी है. सुशील के खिलाफ कई लोगों ने संयुक्त रूप से न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज करायी है. न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर हरला थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह मामला सीपी केस संख्या 304/14 के तहत दर्ज है.
क्या है मामला : घटना की शिकायतवाद सेक्टर छह सी, आवास संख्या 2328 निवासी ऋषिकेश झा ने दर्ज करायी है. श्री झा सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी हैं. श्री झा के अनुसार, सुशील ने उनके दो पुत्रों को दुर्गापुर स्टील प्लांट में नौकरी लगाने का झांसा देकर 20 लाख रुपया ठग लिया. इसके अलावा संतोष कुमार, नीरज कुमार, राम कुमार, निवारण चंद्र महतो, रूप नारायण मिश्रा से भी नौकरी लगाने के नाम पर 25 लाख रुपया ठग लिया. सुशील चौधरी ने इस तरह कई लोगों से कुल 45 लाख रुपये की ठगी की है.

नौकरी नहीं मिलने पर जब लोगों ने दबाव बनाया तो उसे जाली ज्वानिंग लेटर भी सुशील ने थमा लिया. ठगी के शिकार हुए लोग जब नौकरी ज्वाइन करने गये तो पता चला कि सुशील द्वारा दिये गये सभी कागजात जाली हैं. सभी लोगों को सुशील ने पैसा वापस करने के लिए चेक जारी किया, जो बाउंस कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें