बोकारो: सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में मंगलवार को नये सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है. सत्र 2014-15 की शुरुआत वैदिक मंत्र व हवन यज्ञ से हुई. प्राचार्य राजाराम शर्मा आचार्य, आचार्य पुरुषोत्तम पांडेय, प्रफुल्ल पाठक, वीरेंद्र प्रताप सिंह, नीलम पांडेय आदि ने मुरारी आचार्य के निर्देशन में विधि पूर्वक पूजा की गयी. पूजनोपरांत सुंदर कांड का सस्वर पाठ, हवन व आरती किया गया.
इधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 2/ए का नवीन सत्र 2014-15 आरंभ हुआ. सुंदरकांड का वाचन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शैलेश मिश्र, विद्यालय के प्रभारी राजेश कुमार पांडेय, आचार्य सुनील झा, राधारमण कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, आचार्या रेखा कुमारी, अनीता कुमारी व चमेली रानी ने किया. शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या कृष्णा बसु व आचार्य रामसूरत सिंह ने किया.