17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन बनेगा कांग्रेस का बोकारो जिलाध्यक्ष?

बोकारो: बोकारो जिला में कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा? पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कांग्रेसियों में इन दिनों यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दौड़ में वर्तमान जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी सहित प्रदेश सचिव जवाहर लाल महथा व डॉ. सीके ठाकुर हैं. श्री महथा कांग्रेस पार्टी से 22 वर्ष से जुड़े हैं, वहीं […]

बोकारो: बोकारो जिला में कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा? पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कांग्रेसियों में इन दिनों यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दौड़ में वर्तमान जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी सहित प्रदेश सचिव जवाहर लाल महथा व डॉ. सीके ठाकुर हैं. श्री महथा कांग्रेस पार्टी से 22 वर्ष से जुड़े हैं, वहीं डॉ. ठाकुर बोकारो के जाने-माने शिक्षाविद् हैं.
पांच से 15 सितंबर तक जिला स्तर पर चुनाव : झारखंड प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सभी जिला में चुनाव पर्यवेक्षक केंद्रीय नेतृत्व ने भेज दिये हैं. छह अगस्त तक सदस्यता फॉर्म की स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया जायेगा. वोटर लिस्ट तैयार कर लिये जायेंगे. सात से 20 अगस्त तक बूथ स्तर पर चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. इसके बाद 21 अगस्त से चार सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर चुनाव होगा. ब्लॉक अध्यक्ष सहित दूसरे पदाधिकारियों का चयन होगा. ब्लॉक स्तर से ही जिला और प्रदेश के लिए डेलीगेट्स का चयन किया जायेगा. पांच से 15 सितंबर तक जिला स्तर पर चुनाव होगा. जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश कमेटी के लिए डेलीगेट्स का चयन होगा. 15 अक्तूबर तक नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जायेगा.
पार्टी को एक नयी ऊंचाई दी : मंजूर अंसारी
मंजूर अंसारी चार साल से कांग्रेस के बोकारो जिला अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. विस्थापित, पानी-बिजली-सड़क सहित जन समस्याओं को लेकर पार्टी के कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर करते रहे हैं. उनका कहना है कि जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में हूं. जिलाध्यक्ष रहते हुए पार्टी को एक नयी ऊंचाई दी है. पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेवारी देगा, उसका पालन तन-मन-धन से करूंगा, चाहे वह कार्यकर्ता का ही क्यों न हो. संगठनात्मक कार्यक्रमों में पूरे झारखंड में बोकारो जिला अब तक अव्वल रहा है. पार्टी बोकारो जिला में सशक्त हुई है. जब जिलाध्यक्ष का पद भार सौंपा गया था, उसी समय कांग्रेस के दिग्गज चंद्रशेखर दुबे व इजरायल अंसारी ने पार्टी छोड़ दी थी. स्थिति बिल्कुल विपरीत थी. इसके बावजूद कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पार्टी के पुराने व समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के साथ-साथ नये-नये लोगों को पार्टी से जोड़ा. समरेश सिंह के खास जयदेव राय एंड टीम सहित झामुमो के अलावा कई अन्य पार्टियों के नेताओं को कांग्रेस से जोड़ा. बोकारो में प्रमंडलीय स्तर की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई. अकलियत से जुड़ा हूं. इसका लाभ पार्टी को बोकारो सहित पूरे झारखंड में मिल रहा है.
सभी वर्ग-समुदाय में पकड़ : डॉ. ठाकुर
डॉ. सीके ठाकुर झारखंड प्रदेश कांग्रेस में सचिव के पद पर हैं. लंबे समय से राजनीति से जुड़े रहे हैं. समाज के सभी वर्ग व समुदाय के लोगों के बीच उनकी अच्छी पैठ है. खुद को जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हाेने की बात कहते हुए कहा कि संगठन से जिम्मेवारी लेकर उसे पूरा करना चाहता हूं. सभी कार्यकर्ताओं से मिल कर पार्टी को मजबूत बनायेंगे. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक संगठन को और सशक्त बनाया जायेगा. राजनीति से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं. इसका लाभ निश्चित रूप से पार्टी को मिलेगा. कहा : प्रखंड से लेकर जिला स्तर की राजनीति करता रहा हूं. गांव से लेकर जिला स्तर तक की समस्याओं को जानता हूं. हर दिन लोगों से संपर्क में हूं. आज जिस तरह से भाजपा ने पूरे देश में एक हौवा बना दिया है, वैसे में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. पार्टी अगर मुझे जिम्मेवारी देती है तो उसे तन-मन-धन से पूरा करूंगा. संगठन से नये-नये लोगों को जोड़ कर सशक्त बनाया जायेगा. पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेवारी देगी, उसको समर्पित कार्यकर्ता की तरह पूरा करूंगा.
22 वर्ष से पार्टी का सच्चा सिपाही : महथा
जवाहर लाल महथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस में सचिव हैं. 22 वर्ष से कांग्रेस से जुड़े श्री महथा ने युवा कांग्रेस से राजनीति से शुरुआत की. बोकारो जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से लेकर प्रदेश सचिव तक का सफर कर चुके हैं. जिप सदस्य भी रह चुके हैं. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए प्रखंडवार कमेटी का गठन करने का अनुभव है. खुद को जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बोकारो से कांग्रेस से विधायक इजरायल अंसारी जीते. धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस से चंद्रशेखर दुबे ने जीत हासिल की. उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क स्थापित है. जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ा हूं. जिप सदस्य होने के नाते लोगों से सीधा संपर्क बना रहा. पानी, बिजली सहित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता रहा हूं. इसका लाभ पार्टी से मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलेगा. संगठन को सशक्त बनाना है. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक व गांव से लेकर शहर तक पार्टी को मजबूत बनाना है. पार्टी का एक सच्चे सिपाही के रूप में 22 वर्ष से काम कर रहा हूं. आगे भी करता हूं. पार्टी नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, उसी के अनुरूप काम करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें