बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संप्रदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाला युवक बालीडीह थाना क्षेत्र के स्कूल बालीडीह, मुसलिम मुहल्ला निवासी मोहम्मद मासूम राजा (26 वर्ष) है. प्राथमिकी बोकारो जिला कांग्रेस के […]
बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संप्रदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाला युवक बालीडीह थाना क्षेत्र के स्कूल बालीडीह, मुसलिम मुहल्ला निवासी मोहम्मद मासूम राजा (26 वर्ष) है.
प्राथमिकी बोकारो जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार यादव ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, सोशल मीडिया पर उनके नाम व फोटो का उपयोग कर एक व्यक्ति ने अल्पसंख्यक समुदाय के पर्व के बारे में अभद्र टिप्पणी किया था. श्री यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की. जांच में अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक मो मासूम राजा निकला. इसके बाद पुलिस ने मो मासूम राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बोकारो : सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 37 निवासी बुधन सिंह (70 वर्ष) को झांसा देकर व उनका एटीएम कार्ड बदल एक जालसाज ने उनके खाता से 1.73 लाख रुपया गायब कर दिया. प्राथमिकी श्री सिंह ने बुधवार को स्थानीय सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. बुधन सिंह का खाता सिटी सेंटर स्थित पंजाब नैशनल बैंक में है. श्री सिंह के अनुसार, वह 27 जुन को सिटी सेंटर स्थित पंजाब नैशनल बैंक में अपना एटीएम कार्ड व पिन कोड लेने गये थे. बैंक के कर्मचारी ने बताया :
उन्हें अपने मोबाइल से मैसेज भेजना पड़ेगा. इसके बाद उन्हें एटीएम का पिन कोड मिलेगा. इसी दौरान पास में खड़ा एक युवक ने श्री सिंह से कहा : आप अपना मोबाइल लाइये मैं आपका मैसेज भेज दे रहा हूं. श्री सिंह ने अपना मोबाइल व एटीएम कार्ड युवक को दे दिया. कुछ देर के बाद युवक ने मैसज भेजने की बात कह श्री सिंह का मोबाइल व एटीएम कार्ड वापस कर दिया.
इसके बाद 27 जून से लेकर एक जुलाई तक श्री सिंह के खाता से 1.70 लाख रुपया गायब हो गये. श्री सिंह तीन जुलाई को एटीएम कार्ड का पिन नंबर लेने बैंक आये तब उन्हें जालसाजी की जानकारी मिली. जालसाज युवक ने मैसेज भेजने का झांसा देकर श्री सिंह का एटीएम भी बदल दिया था.