19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जुलाई से शुरू होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

चास: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक से 31 जुलाई तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन का कार्य करेंगे. साथ ही प्रपत्र छह, सात, आठ व आठ क भरना है. इसकी अहर्ता तिथि एक जनवरी 2017 होगी. यह कहना है चास एसडीएम सतीश चंद्रा का. वह […]

चास: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक से 31 जुलाई तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन का कार्य करेंगे. साथ ही प्रपत्र छह, सात, आठ व आठ क भरना है. इसकी अहर्ता तिथि एक जनवरी 2017 होगी. यह कहना है चास एसडीएम सतीश चंद्रा का.

वह गुरुवार को चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए बोल रहे थे. कहा : आठ व 22 जुलाई को विशेष अभियान चलाना है.

इस दौरान सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रूप से बैठना है. अगर कोई भी बीएलओ घोषित तिथि के दिन बूथ पर मौजूद नहीं रहे तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस मतदाता की मृत्यु हो गयी है, उनका नाम सूची से हटा देना है. इसमें फॉर्म-7 भरते हुए मुखिया से हस्ताक्षर करा लेना है. साथ ही दिव्यांग का भी नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें