वह गुरुवार को चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए बोल रहे थे. कहा : आठ व 22 जुलाई को विशेष अभियान चलाना है.
इस दौरान सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रूप से बैठना है. अगर कोई भी बीएलओ घोषित तिथि के दिन बूथ पर मौजूद नहीं रहे तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस मतदाता की मृत्यु हो गयी है, उनका नाम सूची से हटा देना है. इसमें फॉर्म-7 भरते हुए मुखिया से हस्ताक्षर करा लेना है. साथ ही दिव्यांग का भी नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है.