18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुखाड़ प्रभावित किसानों को 15 दिनों में राहत राशि का करें भुगतान : डॉ लुईस

चास: बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक बोकारो समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री सह कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने की. उन्होंने चंद्रपुरा, नावाडीह, गोमिया एवं कसमार प्रखंडों के सुखाड़ प्रभावित किसानों की सूची उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता को तैयार कर 15 दिनों के अंदर […]

चास: बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक बोकारो समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री सह कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने की. उन्होंने चंद्रपुरा, नावाडीह, गोमिया एवं कसमार प्रखंडों के सुखाड़ प्रभावित किसानों की सूची उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता को तैयार कर 15 दिनों के अंदर राहत राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया. ताकि इस मौसम में किसान बेहतर ढंग से खरीफ फसल का उत्पादन कर सके.
जिला गव्य पदाधिकारी को शो-कॉज : बैठक शुरू होते ही गाय वितरण का मामला सदस्यों की ओर से जोर-शोर से रखा गया. बैठक स्थल पर जिला गव्य पदाधिकारी सुरेंद्र कपरदार के नहीं रहने पर सहायक द्वारा गलत जवाब दिया गया. जिस पर डॉ मरांडी ने जिला गव्य पदाधिकारी को निलंबन करने का आदेश जारी किया. लेकिन अंतिम दौर में गव्य पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद होकर स्पष्टीकरण देते हुये कहा कि किसान जागृति अभियान मेला में भाग लेने गये थे. सहायक द्वारा जवाब सही ढंग से नहीं दिया गया, जबकि लाभुकों को 70 गायें दे दी गयी है. शेष लाभुकों के खाता में राशि भेज दिया गया है. इस पर मंत्री ने निलंबन की कार्रवाई को वापस लेते हुये शो-कॉज किया.
कृषि एवं गव्य विभाग का छाया रहा मामला : बैठक में कृषि एवं गव्य विकास का मामला छाया रहा. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने मकई बीज वितरण की समस्या को जोर-शोर से उठाया. उन्होंने मकई सहित अन्य बीजों का जल्द से जल्द वितरण करने को कहा. इस पर जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ उरांव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बीज मंगाकर वितरण कर दिया जायेगा. वहीं बेरमो विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल ने गव्य विकास विभाग द्वारा संचालित गाय वितरण की योजना की रिपोर्ट की जानकारी मांगी. इस संबंध में जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 500 लक्षित लाभुक है, जिनके खाते में राशि ट्रांसफर कर दिया गया है. शेड बनाने के बाद गायों की भी आपूर्ति कर दी जाएगी.
ये थे मौजूद : गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, उपायुक्त राय महिमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश, उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि एके दुबे, धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel