वह अविवाहित थे. उनके दो भाई राजीव दत्ता व जयदीप दत्ता मां शेफाली दत्ता के साथ बीते रविवार को ही रांची में रहनेवाली बहन के घर छुट्टी मनाने गये हुए थे. वे सभी चार जून को लौटने वाले थे. शुक्रवार दोपहर तक शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम व थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव से तेज बदबू आ रही थी. देर शाम शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन रांची से चक्रधरपुर पहुंचे. पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों व आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
लेटेस्ट वीडियो
घर में अकेले थे शिक्षक गला रेत कर हत्या
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के झुमका मुहल्ले में रहनेवाले शिक्षक देवजीत दत्ता (50) की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. शुक्रवार को उनका शव उनके घर में पलंग पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस के अनुसार हत्या कम से कम तीन दिन पहले की गयी है. शव के पास चाकू पड़ा था. सिर पलंग पर […]
Modified date:
Modified date:
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के झुमका मुहल्ले में रहनेवाले शिक्षक देवजीत दत्ता (50) की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. शुक्रवार को उनका शव उनके घर में पलंग पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस के अनुसार हत्या कम से कम तीन दिन पहले की गयी है. शव के पास चाकू पड़ा था. सिर पलंग पर झूल रहा था. नीचे खून बिखरा पड़ा था. दत्ता बंदगांव प्रखंड के कराईकेला करंजो में आरएसएस की संस्था द्वारा संचालित स्कूल सिद्धो कान्हू शिक्षा निकेतन के शिक्षक थे, देवजीत पांच दिनों से घर में अकेले थे.
शिक्षक देवजीत पांच दिनों से घर में अकेला रह रहा था. घर के सारे कमरे खुले पड़े मिले. अपराधी बड़ी सफाई से देवजीत की हत्या कर फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अनुसंधान जारी है. पुलिस हत्यारे तक पहुंचने और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
सकल देव राम, एसडीपीओ, चक्रधरपुर.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

