10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में मीट नहीं खिलाया दूल्हे के चाचा को मार डाला

मोहनपुर : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के झालर गांव में शादी में मीट नहीं खिलाने पर हुए विवाद में दूल्हे के चाचा शिवशंकर यादव (32) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं घायल अन्य लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर भाग गये.जानकारी के अनुसार, […]

मोहनपुर : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के झालर गांव में शादी में मीट नहीं खिलाने पर हुए विवाद में दूल्हे के चाचा शिवशंकर यादव (32) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं घायल अन्य लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर भाग गये.जानकारी के अनुसार, बारात से लौटने के बाद विवाद बढ़ने पर घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस कैंप कर रही है.
क्या है मामला : बुधवार को झालर गांव से शिव नारायण यादव की बारात रघुनाथपुर पंचायत के गोरे गांव गयी थी. बारात जाने से पहले गांव में ही दूल्हे के परिजनों ने गांव वालों के लिए मीट-भात भोज का आयोजन किया था, लेकिन भोज के दौरान मीट घट गया. दो पीस मीट कम खिलाने को लेकर गांव के विक्की राउत समेत अन्य लोगों से विवाद हो गया. किसी तरह विवाद शांत हुआ व सभी बारात के लिए रवाना हुए. बारात में भी भोजन में मीट नहीं देने पर उक्त लोगों ने हंगामा किया व डीजे को तोड़ने का प्रयास किया.
रात में बीच-बचाव कर मामला शांत किया गया. सुबह जब बारात गांव लौटी तो दूल्हे के परिजनों द्वारा घर में आये मेहमानों के लिए किसी अन्य जगह पर मीट-भात भोज की व्यवस्था की जा रही थी. इसकी भनक लगते ही गांव के विक्की राउत, महेंद्र राउत, जीतन राउत, बली राउत, भवेश राउत, बबलू राउत, रमेश राउत, भूखन राउत दिनेश राउत पहुंच गये और विवाद शुरू हो गया. उनका कहना था कि तुमलोग बारात ले गये थे व ऐसे घर में शादी की, जहां भी मीट नहीं खिलाया. इसलिए तुरंत मीट-भात खिलाना होगा. देखते-देखते विवाद बढ़ता गया, इतने में विक्की ने फायरिंग कर दी व शिव शंकर के पिता को पीटने लगा.
इसी दौरान बीच-बचाव करने गये शिव शंकर को पहले घेरकर पीटा व अंत में विक्की ने कुदाल से काटकर उनकी हत्या कर दी. आरोपितों ने दूल्हे के पिता अशोक यादव, कृष्णा यादव, अनंतलाल महतो, मां गीता देवी को भी मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोगाें ने बारात की गाड़ी से ही मृतक समेत सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में अनंतलाल यादव के बयान पर मोहनपुर थाना आरोपितों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें