रांची: राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में सीटें घटाने को लेकर बुधवार को हाइकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है. जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत में दायर याचिका पर सरकार की ओर से महाधिवक्ता आरएस मजूमदार ने शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया है. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की है.
क्या है याचिका में : याचिका में कहा गया है कि राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी है. लगभग 10,000 की आबादी पर सिर्फ एक डॉक्टर उपलब्ध हैं. कई अस्पतालों में डॉक्टरों की आवश्यकता है. इसके बाद भी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने अकारण ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटें घटा दी हैं. पहले 350 सीट स्वीकृत थी. इसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. शेष पेज 19 पर
मेडिकल सीट घटाने के ..
काउंसलिंग के बाद विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया. पर इसी दौरान एमसीआइ ने सीटें घटा कर 190 कर दी. 160 सीटें कम होने से चयनित विद्यार्थियों के नामांकन में मुश्किल हो गया है. सरकार ने अदालत से मेडिकल सीटें घटाने के आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है.