7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट फॉर वोट की समीक्षा करेंगे आइजी

रांची: होटल सिटी पैलेस से पिछले वर्ष मेयर चुनाव से एक दिन पूर्व जब्त 21.90 लाख रुपये के मामले की निगरानी अब जोनल आइजी एमएस भाटिया करेंगे. इससे संबंधित आदेश डीजीपी ने जारी कर दिया है. आदेश की प्रति एसएसपी प्रभात कुमार को भी भेजी गयी है. आदेश में इस बात का उल्लेख है कि […]

रांची: होटल सिटी पैलेस से पिछले वर्ष मेयर चुनाव से एक दिन पूर्व जब्त 21.90 लाख रुपये के मामले की निगरानी अब जोनल आइजी एमएस भाटिया करेंगे. इससे संबंधित आदेश डीजीपी ने जारी कर दिया है.

आदेश की प्रति एसएसपी प्रभात कुमार को भी भेजी गयी है. आदेश में इस बात का उल्लेख है कि अब जोनल आइजी एमएस भाटिया ही केस की समीक्षा करेंगे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से पुलिस मुख्यालय को एक पत्र मिला था, जिसमें इस बात का उल्लेख था कि पूरे मामले में अनुसंधान ठीक से हो और कोई हस्तक्षेप न हो.

उल्लेखनीय है कि सात मार्च, 2013 को पुलिस ने होटल सिटी पैलेस में छापेमारी की थी. वहां से बैग में रखे 21.90 लाख रुपये जब्त किये गये थे. इस मामले को लेकर लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें प्राथमिकी अभियुक्त मेयर पद की प्रत्याशी रमा खलखो, व्यवसायी निरंजन शर्मा और उनके कर्मचारी सुधीर साहू को बनाया गया था. केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी पीएन सिंह को सौंपी गयी थी.

इस मामले में निरंजन शर्मा और सुधीर साहू को जेल भेजा गया था. बाद में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सुनील सहाय और एक अन्य व्यक्ति संतोष पर मामले में शामिल होने की बात सामने आयी थी. मामले को लेकर पुलिस की जांच चल रही है. निरंजन शर्मा, सुधीर साहू और रमा खलखो को जमानत मिल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें