बढ़ते अपराध-भ्रष्टाचार व अवरूद्ध विकास के मुद्दे पर धरना : बाबूलाल
दुमका : झारखंड विकास मोरचा ने सात जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार एवं अवरुद्ध विकास के मुद्दे पर उनकी पार्टी यह आंदोलन करेगी. वे खुद भी राज्य के किसी जिले में धरना में मौजूद रहेंगे.
श्री मरांडी ने कहा : सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले दो सालों में अपराध तेजी से बढ़ा है. सरकार-प्रशासन का न तो अपराधियों पर नियंत्रण है और न ही उग्रवादियों पर. वर्ष 2012-13 और 2013-14 में 4890 हत्याएं हुई हैं. इसी अवधि में 38 हजार से अधिक आपराधिक घटनाएं हुई हैं. राजधानी रांची में रोज हत्याएं हो रही है.
राज्य के और जिलों का भी यही हाल है. विकास के अधिकांश काम ठप हैं. अपराध पर नियंत्रण और विकास को गति देना सरकार की प्राथमिकताओं में ही नहीं है.
सरकार के संरक्षण में कोयले की चल रही चोरी
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में कोयले की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है. इस अवैध धंधे को जब सरकार का ही संरक्षण है, तो मामले की जांच के लिए डीएसपी स्तर के पदाधिकारी बनाकर जांच कराना हास्यास्पद और महज दिखावा है. कोयला चोरी की जांच सीबीआइ के स्तर से होनी चाहिए.
संताल में एम्स खुला तो होगी खुशी
बाबूलाल ने कहा कि संताल परगना अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. यहां के लोग मामूली इलाज के लिए सिउड़ी, वर्धमान, पटना और कोलकाता जाते हैं. बड़ी बीमारी पर वेल्लुरु, चेन्नई और दिल्ली जाते हैं. अब यहां ट्रेन सुविधा है. लिहाजा यहां एम्स खुला, तो उन्हें भी बेहद खुशी होगी.
दुरुस्त सड़कों के ऊपर ही करा रही निर्माण
बाबूलाल ने कहा कि राज्य में सड़क निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता हो रही है. एक ही सड़क को अलग-अलग विभागों से तुरत-तुरत बनाकर सरकारी खजाने को लुटा जा रहा है. सरकार जानती है कि खराब सड़क पर फिर निर्माण होगा, तो खराब जल्द होगी, लेकिन अच्छी सड़क पर ही फिर से निर्माण होगा, तो वह थोड़ा ज्यादा टिकेगी.
मोदी सरकार ने दिया जनता को धोखा
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी ने जनता को धोखा दिया है. सरकार बनने और चुनाव होने से पहले भाजपा नेताओं ने घूम-घूम कर ऐलान किया था कि वह महंगाई मिटायेगी. अर्थव्यवस्था मजबूत होगा. सरकार बनते के साथ डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ी, रेल किराया 14 प्रतिशत तक बढ़ा. आलू-प्याज भी महंगे हो गये. बातचीत के दौरान केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल, गणोश अधीर, महामंत्री धर्मेद्र सिंह बिट्ट एवं जिलाध्यक्ष रमेश मुमरू मौजूद थे.