9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2476 पदों पर बहाली के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा सामने आया

रांची : बड़े पैमाने पर फर्जी बहाली के नाम पर एक बार फिर लाखों छात्र ठगे गये हैं. गौर करनेवाली बात यह है कि इस बार यह बहाली रांची के पते से निकाली गयी है. झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट संस्था के नाम से 2476 पदों पर बहाली निकाली गयी है. जिसमें ग्रामीण शिक्षक, ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर, जिला […]

रांची : बड़े पैमाने पर फर्जी बहाली के नाम पर एक बार फिर लाखों छात्र ठगे गये हैं. गौर करनेवाली बात यह है कि इस बार यह बहाली रांची के पते से निकाली गयी है. झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट संस्था के नाम से 2476 पदों पर बहाली निकाली गयी है. जिसमें ग्रामीण शिक्षक, ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर, जिला को-अॉर्डिनेटर, राज्य को-अॉर्डिनेटर और लेखापाल के पदों पर बहाली के आवेदन मांगे गये हैं.
20 अगस्त को इसका विज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों में दिया गया था. आवेदन अॉनलाइन जमा करने का निर्देश दिया गया है. अंतिम तिथि 20 सितंबर थी. पर 20 सितंबर को इसी संस्था द्वारा पुन: एक विज्ञापन दिया गया कि कई छात्रों को परेशानी हो रही है, इसे देखते हुए आवेदन की तिथि पांच अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी है.
क्या है संस्था का पता : संस्था के विज्ञापन में झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट, इंद्रपुरी रोड नंबर-1, रांची-834005 थाना सुखदेव नगर लिखा गया है. वेबसाइट का पता जेइडी डॉट ओआरजी डॉट इन है. इस वेबसाइट में भी पता वही है. मोबाइल नंबर 8292008962 दिया गया है. पर इस नंबर पर फोन किये जाने पर कोई फोन नहीं उठा रहा है. संवाददाता ने जब दिये गये पते पर पहुंचने की कोशिश की, तो इंद्रपुरी रोड नंबर एक में ऐसी किसी संस्था का कार्यालय नहीं मिला. स्थानीय राजा जेनरल स्टोर के संचालक ने बताया कि कई छात्र इस कार्यालय को खोजने आ रहे हैं, पर यहां ऐसा कोई कार्यालय नहीं है.
  • निकाला गया था विज्ञापन
  • संस्था का नाम है झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट
  • पता इंद्रपुरी रोड नंबर एक, पर वहां नहीं है कार्यालय
  • संचालक ने कहा अब बरियातू में ले जा रहे हैं कार्यालय
  • आवेदन की तिथि पांच अक्तूबर तक बढ़ायी गयी
  • किस पद के लिए क्या है योग्यता
संस्था द्वारा निकाले गये विज्ञापन में ग्रामीण शिक्षक/शिक्षिका के 2224 पदों पर इंटर की योग्यता रखी गयी है. ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर के 224 पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण की योग्यता रखी गयी है. जिला को-अॉर्डिनेटर के 24 पदों के लिए स्नातक और बीएड की योग्यता रखी गयी है. राज्य को-अॉर्डिनेटर और लेखापाल के दो-दो पदों के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. आवेदन शुल्क 230 रुपये प्रति पद का रखा गया है.
वेबसाइट के अनुसार संचालक एस महतो हैं. जो नंबर है, उस पर कोई फोन नहीं उठाता.
बड़ी राशि की ठगी का खेल
जानकार बताते हैं कि आवेदकों से प्रति आवेदन 230 रुपये मांगे गये हैं. यानी यदि एक लाख आवेदन आते हैं, तो संचालक लगभग 2.30 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगा. बताया गया कि ऐसे कई छात्र ठगी के शिकार हो रहे हैं. पिछले दिनों ग्रामीण कौशल विकास में बहाली के नाम पर इसी प्रकार की ठगी कोलकाता के एक संस्था ने की थी, जिसे प्रभात खबर ने उजागर किया था. आज कोलकाता के उस संस्थान के संचालक फरार बताये जाते हैं.
मैं जवाबदेही लेने के लिए तैयार हूं …
संचालक संजय महतो को व्हाट्सएेप पर मैसेज किये जाने के बाद उन्होंने फोन किया. कहा कि कई बार छात्र फोन करते रहते हैं, जिसके कारण नहीं उठा रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड एजुकेशनल डेवलपमेंट एक प्रोपाराइटरशिप फर्म है. इसमें अभी तीन से चार लोग हैं. प्रॉस्पेक्टस में सारी बातें लिखी गयी हैं कि इन शिक्षकों से क्या काम लिया जायेगा. प्रॉस्पेक्टस में लिखा गया है कि भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के स्वप्न डिजिटल इंडिया के तहत झारखंड के सभी पंचायतों में एक डिजिटल दुकान की स्थापना की जानी है.
जिससे लोग अपनी दैनिक लेन–देन भी डिजिटल कर सकें. ऐसे दुकानों में जो भी स्थायी ग्राहक होगा, उनके बच्चों को फ्री में झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट शिक्षा प्रदान करेगी. शिक्षकों को स्थायी ग्राहकों के बच्चों को पढ़ाना है. संचालक का कहना है कि हमलोग सभी स्कूलों में मंथली टेस्ट आयोजित कराने का काम करते हैं जिसके लिए शिक्षकों की जरूरत होती है.
इंद्रपुरी से बोर्ड इसलिए हटाया गया कि कार्यालय को बरियातू रोड में शिफ्ट कर रहे हैं. छात्रों को सही पेमेंट लिंक्ड नहीं दिया गया था, इसके लिए तिथि आगे बढ़ायी गयी है. दो हजार आवेदन अभी तक आ चुके हैं. स्टेट बैंक अॉफ इंडिया अपर बाजार शाखा में संस्था का एकाउंट है. इसी एकाउंट में पैसे लिये जा रहे हैं. संचालक ने कहा कि हम कोई फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे हैं. कोई भी गड़बड़ी होगी, तो इसकी जवाबदेही मैं स्वयं लेने के लिए तैयार हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें