22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त के साथ घूमने गयी थीं हुंडरू फॉल में डूबीं दो छात्राएं

हुंडरू फॉल घुमने आयी दो युवतियों की मंगलवार को फॉल में डूबने से मौत हो गयी. दोनों युवतियां रांची स्थित सैनिक कॉलोनी डुमरदगा, बूटी की रहनेवाली थीं. घटना दोपहर 12 बजे की है. दोनों के शवों को सिकिदरी पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जिन युवतियों की मौत हुई है, […]

हुंडरू फॉल घुमने आयी दो युवतियों की मंगलवार को फॉल में डूबने से मौत हो गयी. दोनों युवतियां रांची स्थित सैनिक कॉलोनी डुमरदगा, बूटी की रहनेवाली थीं. घटना दोपहर 12 बजे की है. दोनों के शवों को सिकिदरी पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जिन युवतियों की मौत हुई है, उनमें खीम कुमारी थापा (18 वर्ष), पिता एसबी थापा और संगीता कुमारी (19 वर्ष) है. दोनों के पिता आर्मी में हैं. दोनों अपने दोस्त नुरूल खान के साथ बाइक से फॉल घूमने गयी थी. इधर, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले को लेकर मंगलवार की देर शाम युवती खीम थापा की बहन लक्ष्मी कुमारी और संगीता कुमारी के भाई अंशु शर्मा सिकिदिरी थाना पहुंचे. दोनों के परिजनों ने नुरूल खान पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

खीम को बचाने की कोशिश में संगीता डूबी
खीम थापा, संगीता कुमारी व नुरूल खान यामाहा बाइक (ओआर-09-एम 8865) से हुंडरू पहुंचे थे. हुंडरू फॉल पहुंचने के बाद संगीता व खीम चप्पल खोल कर मुंह-हाथ धोने चली गयी. उसके बाद चट्टान पर बैठ कर पानी से खेलने लगी. इसी बीच खीम फिसल कर पानी में जा गिरी. उसे बचाने की कोशिश में संगीता भी पानी में गिर गयी. दोनों को डूबता देख नुरूल सहायता के लिए चिल्लाया, लेकिन तब तक दोनों डूब चुकी थी. उसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत से दोनों को पानी से बाहर निकाला.

नामांकन के नाम पर निकली थीं
बताया जाता है कि दोनों ने इसी वर्ष 12वीं पास की थी. मंगलवार को दोनों रांची में नामांकन कराने के नाम पर घर से निकली थी. वहां से दोनों अपने दोस्त के साथ हुंडरू फॉल चले गये, जिसके बाद यह घटना हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों को कई बार हुंडरू फॉल के आसपास देखा गया है. इस बात को नुरूल ने भी स्वीकारा है. तीनों पिछले रविवार को भी हुंडरू फॉल घुमने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें