रामगढ़ : सोमवार की रात करीब 9.30 बजे रामगढ़ कॉलेज के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान में रांची से आयी एक आदिवासी युवती के साथ चार युवकों ने गैंग रेप किया. सोमवार की देर रात को ही पीड़ित युवती ने रामगढ़ थाना पहुंच कर घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों समेत युवती के मित्र को धर दबोचा.
पीड़िता सिमडेगा की रहनेवाली है और रांची के एक नर्सिग होम में नर्स का काम करती है. दर्ज शिकायत के मुताबिक सोमवार को दिन के 12 बजे पीड़िता रांची रोड निवासी अपने मित्र श्रवण आर्यन से मिलने रामगढ़ आयी थी. दिन भर वह मित्र के साथ रही. देर शाम करीब आठ बजे रांची लौटने के क्रम में रामगढ़ कॉलेज के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान के समीप मित्र के साथ बातचीत कर रही थी. तभी चार लड़के पहुंचे और मित्र को कब्जे में लेकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने पूछ लिया था नाम : उन्हीं में से एक युवक ने पीड़िता को थाना चौक लाकर छोड़ दिया. लड़की ने बताया कि उसने बातचीत के क्रम में लड़कों के नाम पूछ लिये थे. एक लड़के ने अपना नाम रानीबागी निवासी नीतेश शर्मा बताया था. इसके बाद पुलिस पीड़िता के मित्र श्रवण आर्यन को रांची रोड इफिको गेट से साथ लेकर लड़कों की खोज में जुट गयी और रानीबागी निवासी नीतेश शर्मा व राजदीप महतो, छोटकी मुर्राम व पतरातू बस्ती निवासी बंटी मंडल व विक्की सिन्हा को धर दबोचा. घटना की सूचना पर एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया. पीड़िता युवती को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया.