रांची : बरियातू हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड स्कूल की संचालिका सह प्राचार्या, अधिवक्ता और भाजपा की नेत्री आरती देवी और उनके पुत्र रितेश हत्याकांड में रिटायर्ड दारोगा अनिल सिंह का हाथ तो नहीं. पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. जांच में संलिप्तता से संबंधित साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई निर्णय लेगी. मामले में शुक्रवार को सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि अनिल सिंह का महिला से संपर्क होने की बात सामने आयी थी. इसी आधार पर वह मामले में खुद और दूसरे पुलिस अफसर भी अनिल सिंह से पूछताछ कर चुके हैं. लेकिन अभी तक मामले में उनकी संलिप्तता से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं.
Advertisement
प्राचार्या की हत्या मामले में रिटायर्ड दारोगा की संलिप्तता पर जांच शुरू
रांची : बरियातू हिल व्यू रोड स्थित किंग लैंड स्कूल की संचालिका सह प्राचार्या, अधिवक्ता और भाजपा की नेत्री आरती देवी और उनके पुत्र रितेश हत्याकांड में रिटायर्ड दारोगा अनिल सिंह का हाथ तो नहीं. पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. जांच में संलिप्तता से संबंधित साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस […]
उल्लेखनीय है कि महिला और उनके पुत्र का शव संदिग्ध अवस्था में 13 जुलाई की सुबह को कमरे में मिला था. इसके बाद यह बात सामने आयी थी कि दोनों की हत्या की गयी है. यह भी पता चला था कि दोनों की हत्या में किसी परिचित का हाथ है और हत्या के पीछे संपत्ति विवाद का कारण हो सकता है. पुलिस पूर्व में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए महिला के रिश्तेदार और परिचित से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन किसी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता या दूसरे की संलिप्तता की जानकारी नहीं दी है. घटनास्थल से पुलिस ने एफएसएल के सहयोग से फ्रिंगर प्रिंट के नमूने एकत्र किये थे. पुलिस फ्रिंगर प्रिंट का मिलान भी अभी तक तीन संदिग्ध लोगों से कर चुकी है. लेकिन उनका फ्रिंगरप्रिंट मैच नहीं किया है.
सिटी एसपी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी कर चुके हैं पूछताछ, नहीं मिला कोई साक्ष्य
तीन संदिग्ध लोगों के फिंगरप्रिंट का भी पुलिस कर चुकी है मिलान, नहीं हुआ मैच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement