सूचना पर पहुंची पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने रोका
Advertisement
बाल विवाह का शिकार होने से बची नाबालिग
सूचना पर पहुंची पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने रोका मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना में शुक्रवार की रात बाल विवाह का शिकार होने से एक नाबालिग लड़की बच गयी. गिरिडीह जिले के भरकट्टा के पास लेदा के सिंदवरिया गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिग का यहां के मंदिर में शादी करने की […]
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना में शुक्रवार की रात बाल विवाह का शिकार होने से एक नाबालिग लड़की बच गयी. गिरिडीह जिले के भरकट्टा के पास लेदा के सिंदवरिया गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिग का यहां के मंदिर में शादी करने की पूरी तैयारी की गयी थी. हालांकि, समय पर सूचना मिलने से पहुंची नवलशाही पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल विवाह को रुकवाया. पूरे मामले को लेकर एक लिखित आवेदन नवलशाही थाना में दिया गया है. जानकारी के अनुसार संग्राम संस्था के सचिव ओंकार विश्वकर्मा को किसी ने चार दिन पहले फोन कर के बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी थी. इस बाबत संस्था के लोगों ने जानकारी हासिल की तो पूरी बात सामने आयी. जिस नाबालिग का विवाह किये जाने की तैयारी थी, वह अपने जीजा संजय सिंह के यहां जयनगर में रहती है.
उसकी मां नहीं है. जीजा ने ही उसका विवाह 30 साल के युवक मसमोहना निवासी शिवशंकर सिंह( पिता लालो सिंह) के यहां तय किया था. 29 जून को मसमोहना महादेव टीला पर शादी होनी तय हुई थी. संस्था ने पूरे मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन में दर्ज करवा कर युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लड़की की सुरक्षा की मांग की. इसके बाद नवलशाही पुलिस व चाइल्ड लाइन कोडरमा के सहयोग से बच्ची का विवाह रुकवाया गया. मौके पर थाना प्रभारी शाहिद रजा, एएसआइ देवव्रत सिंह मौजूद थे. विवाह रुकवाने के बाद से बच्ची चाइल्ड लाइन के पास है. शनिवार को बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, पर समिति इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं ले सकी कि बच्ची को किसके हवाले किया जाये. ऐसे में बच्ची को सोमवार को दोबारा प्रस्तुत करने का निर्देश चाइल्ड लाइन को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement