11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर : हत्या के आरोपी को पीटा, पुलिस को खदेड़ा

थाना क्षेत्र के रूपायडीह गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे चिहुटिया गांव निवासी भुनेश्वर यादव को ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में चार घंटे तक बंधक बना लिया. इस दौरान उसे पेड़ से बांध कर रखा गया व मारपीट भी की गयी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस को […]

थाना क्षेत्र के रूपायडीह गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे चिहुटिया गांव निवासी भुनेश्वर यादव को ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में चार घंटे तक बंधक बना लिया. इस दौरान उसे पेड़ से बांध कर रखा गया व मारपीट भी की गयी.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया. काफी मशक्कत के बाद भुनेश्वर को मुक्त कराया गया. घायल भुनेश्वर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताते चलें कि 14 अप्रैल 2017 को भुनेश्वर पर उनके दामाद पिंटू यादव की हत्या के आरोप में मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बुधवार देर रात भुवनेश्वर की मां का निधन हो गया था. सामाजिकता के तौर पर वह अपने समधी व पिंटू के पिता गुजल महतो को निधन की सूचना देने रुपायडीह गांव पहुंचे थे. इस दौरान पिंटू के भाई समेत अन्य रिश्तेदारों ने भुनेश्वर को पेड़ से बांध दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें