14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, जानिये सदस्यों में और कौन-कौन हैं शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री मारारजी देसाई के बाद पीएम मोदी भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गये है जिन्हें सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पद केशूभाई पटेल के निधन के बाद से खाली था.

पूर्व प्रधानमंत्री मारारजी देसाई के बाद पीएम मोदी भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गये है जिन्हें सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पद केशूभाई पटेल के निधन के बाद से खाली था. इसी के साथ पीएम मोदी न्यास के 8वें अझ्यक्ष बने हैं. बता दें, गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर स्थित है.

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर पीएम मोदी की सोमनाथ मंदिर वाला एक फोटो भी ट्वीट किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में कहा है कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के नये अध्यक्ष बने है.

इधर, पीआईबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘न्यासियों ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को मंदिर ट्रस्ट का अगला अध्यक्ष चुना है, ताकि आने वाले समय में वे मार्गदर्शन कर सकें. पीआईबी ने यह भी बताया कि, प्रधानमंत्री ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया और सोमनाथ मंदिर न्यास की सराहना भी की है’.

मंदिर न्यास में कई और सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जे डी परमार के नाम शामिल हैं. वहीं, न्यास के सचिव पी के लाहेरी ने इस मौके पर कहा है कि, ‘सोमनाथ मंदिर न्यास के लिए पीएम मोदी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.” यह पद केशूभाई के निधन के बाद से ही खाली था’.

गौरतलब है कि, न्यास के निवर्तमान अध्यक्ष गुजरात के पूर्व सीएम केशूभाई पटेल के निधन के बाद से ही सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष का पद खाली था. पटेल 16 सालों तक न्यास के अध्यक्ष पद पर रहे थे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें