14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Fire: मुंडका के भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जले, राहत और बचाव जारी, PM मोदी ने जताया दुख

Delhi Fire: दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी है. 12 लोग झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

Delhi Fire: दिल्ली के मुंडका में एक व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार को लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने सभी शव बरामद कर लिए हैं. वहीं, 12 लोग झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं शुक्रवार देर रात काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

27 लोग जिंदा जले

दिल्ली के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास 3 मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी है. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार शाम 4.40 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद 30 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

फैक्ट्री के दोनों मालिक गिरफ्तार
तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगने की घटना के बाद पुलिस ने कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया है. वरुण गोयल और सतीश गोयल को दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

नहीं लिया गया था एनओसी: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिल्डिंग में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. बिल्डिंग का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम से एनओसी नहीं लिया गया था.

सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजाम

बताया जाता है कि इमारत में अग्निशमन उपकरणों की समुचित व्यवस्था नहीं थी. व्यावसायिक गतिविधियों के लिए दमकल विभाग से एनओसी भी नहीं लिया गया था. बताया जाता है कि इमारत में निकासी का इंतजाम मानकों के मुताबिक नहीं था. इसकी वजह से लोग भीतर ही फंसे रह गये.

घटना के बाद मच गई अफरा-तफरी

जिस इमारत में आग लगी, उसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम था. बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरण रखे हुए थे. प्लास्टिक के सामान में आग लगने से भारी मात्रा में धुआं निकला. कई लोगों की मौत इस दमघोंटू धुएं से हुई. भीतर फंसे लोग जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गये. चोट लगने से भी कई की जान गयी.

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि, दिल्ली में भीषण आग के कारण हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel