11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली मर्डर केस: एसी और रेफ्रिजरेटर का मैकेनिक था साहिल, लड़की की मां ने कहा- मौत की सजा मिले

Delhi Murder Case: जांच के लिए टीमें बनाई गईं और जांच में आरोपी का पता चला और आरोपी को बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार किया गया है. जानें 16 साल की नाबालिग की हत्या का आरोपी कैसे पकड़ा गया.

Delhi Murder Case: दिल्ली में 16 साल की नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले को लेकर दिल्ली की पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने बताया कि साहिल एसी और रेफ्रिजरेटर के लिए मैकेनिक का काम करता था. इधर, नाबालिग की मां का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरोपी को मौत की सजा मिलनी चाहिए.

मामले पर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक (दिल्ली पुलिस) ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच कुछ झगड़ा हुआ था. आरोपी (साहिल) के मन में इस बात को लेकर रंजिश थी जिस कारण उसने इस तरह का जघन्य अपराध किया.

कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले को लेकर कहा कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे. समाज के सोच में बहुत कमी आती जा रही है. इसपर काम करने की जरूरत है. वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी. आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें.


पुलिस ने खंगाला CCTV फुटेज और…

दिल्ली में 16 साल की बच्ची की हत्या के मामले में स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि किसी बच्ची की हत्या की गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की पहचान कर मौके के पास मौजूद CCTV फुटेज खंगाला. अभी थोड़ी देर पहले हमने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ़्तार किया है और उसे दिल्ली लेकर आ रहे हैं. मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे.

Also Read: दिल्ली शाहबाद मर्डर केस : युवती को चाकू से गोदकर मारने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार, 20 से अधिक बार किया था हमला
एक नाबालिग लड़की को चाकू से मारा गया

पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने बताया कि कल देर रात हमें सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की को चाकू से मारा और फिर पत्थर से भी मारा गया. मौके पर हमारा स्टाफ पहुंचा और मामला दर्ज किया. जांच के लिए टीमें बनाई गईं और जांच में आरोपी का पता चला और आरोपी को बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार किया गया है. हमारी टीम उसे दिल्ली लेकर आ रही है, आगे की कार्रवाई जारी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel