33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में हाइवा ने पति-पत्नी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल, लोगों ने जमकर किया हंगामा

पति-पत्नी दानापुर के सगुना मोड़ पर मजदूरी करते हैं. पति राजमिस्त्री हैं, जबकि पत्नी उनके काम में सहयोग करती थी. अशोक बिंद अपनी पत्नी सोनी के साथ सुबह में ही सगुना मोड़ से टेंपो से शेखपुरा मोड़ पहुंचे और ससुराल में छठ पर्व को लेकर वहां जा रहे थे.

पटना. शास्त्रीनगर थाने के शेखपुरा मोड़ पर सोमवार को तेज गति़ से आ रहे हाइवा ने पति-पत्नी को धक्का मार दिया. इस दौरान कार ने पत्नी सोनी देवी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पति अशोक बिंद गंभीर रूप से घायल हो गये. अशोक बिंद मूल रूप से खिरी मोड़ थाने के मोंगला गांव के रहने वाले हैं, लेकिन परिवार के साथ शेखपुरा मोड़ पर किराये का कमरा लेकर रहते हैं. इधर, हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गये. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और लाठी-डंडा, बल्ला व पथराव कर कई टेंपो व निजी वाहनों के शीशे को फोड़ दिया.

पुलिस पोस्ट पर भी पथराव

हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पोस्ट पर भी पथराव किया. कुछ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंका, हालांकि पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग कर खदेड़ दिया. लोगों ने महिला के शव के साथ करीब दो घंटे तक प्रदर्शन व हंगामा किया. इसके कारण बेली रोड पर दोनों फ्लैंक जाम हो गये. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. राजाबाजार, आशियाना मोड़, रूपसपुर तक जाम लग गया, जबकि पूर्व की ओर से राजवंशी नगर हनुमान मंदिर तक वाहनों लाइन लग गयी. पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझा कर करीब 12 बजे जाम को हटाया और आवागमन को सुचारु बनाया. इस मामले में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ में गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शास्त्रीनगर थाने में हंगामा व तोड़-फोड़ के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

छठ के लिए जा रहे थे ससुराल

पति-पत्नी दानापुर के सगुना मोड़ पर मजदूरी करते हैं. पति राजमिस्त्री हैं, जबकि पत्नी उनके काम में सहयोग करती थी. अशोक बिंद अपनी पत्नी सोनी के साथ सुबह में ही सगुना मोड़ से टेंपो से शेखपुरा मोड़ पहुंचे और ससुराल में छठ पर्व को लेकर वहां जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

ट्रैफिक सिपाही पर पांच सौ रुपये लेकर हाइवा व उसके चालक को भगाने का आरोप

आक्रोशित लोगों ने बताया कि जिस हाइवा ने धक्का मारा था, उसे पकड़ लिया गया था. लेकिन, ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने मात्र पांच सौ रुपये लेकर भगा दिया. मामला पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गया और जिस पुलिस पर यह आरोप लगा है, उसकी पहचान की जा रही है. लोगों के हंगामा के कारण ट्रैफिक पुलिस पोस्ट के पदाधिकारी व जवानों को वहां से हटना पड़ा.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत के लिए बनाये गये मंच को तोड़ा, बैनर फाड़े

लोग काफी गुस्से में थे और उन लोगों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के स्वागत में बनाये गये मंच को तोड़ दिया और बैनर को भी फाड़ दिया. इसके कारण लोगों के दो ग्रुपों में विवाद होने की आशंका काफी बढ़ गयी. हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हाइवा पटना एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी या राजाबाजार की ओर से. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंच गलत जगह पर बना हुआ था, इसके कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी. उनलोगों को कुछ आगे मंच बनाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों पर लगाया गया आरोप गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें