10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल हिंसा का भी मिला बिहार कनेक्शन! रामनवमी जुलूस में लहरा रहा था बंदूक, मुंगेर से हावड़ा पुलिस ने दबोचा

बंगाल हिंसा: रामनवमी पर हावड़ा में हुई हिंसा मामले में बिहार के मुंगेर से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए मुंगेर के एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि मुझे केवल इतनी जानकारी है कि बंगाल पुलिस के द्वारा किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बंगाल हिंसा: रामनवमी पर हावड़ा में हुई हिंसा मामले में बिहार के मुंगेर से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए मुंगेर के एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि मुझे केवल इतनी जानकारी है कि बंगाल पुलिस के द्वारा किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद, उसे ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल भेजा जाएगा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित साव बताया जा रहा है. पुलिस उसे अस्पताल में ले जाकर मेडिकल करवा रही है. इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

सीआईडी को सौंपी गयी जांच

मामले में टीएमसी पश्चिम बंगाल के राज्य महासचिव ने कहा कि हावड़ा में रामनवमी के दिन हुई घटना में बीजेपी के जुलूस में एक लड़का रिवॉल्वर लिए हुए दिखाई दे रहा था. भाजपा की उकसाने की यह साजिश अब साबित हो चुकी है. हावड़ा पुलिस ने उसे बिहार के मुंगेर में गिरफ्तार किया. यह मामला सीआईडी ​​को सौंपा गया है. बता दें कि आरोपी सुमित साव, पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस की शोभायात्रा के दौरान उपद्रव फैलाने के बाद अपने दोस्त के घर मुंगेर में आकर छिप गया था. हालांकि, उसका वीडियो पूरे बंगाल में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते काफी तेजी से वायरल हो रहा था.

Also Read: बिहार: सासाराम में कर्बला में आगजनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, आग लगने के कारण का पुलिस कर रही जांच
पांच दिनों से बंगाल में जारी है हिंसा

रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा में बंगाल अभी भी जल रहा है. हावड़ा, हुगली समेत कई हिस्सों में माहौल तनावपूर्ण है. राज्य सरकार के द्वारा हिंसा रोकने के लिए कई हिस्सों में धारा 144 लगायी है. इसके साथ ही, इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात भी हिंसा जारी रही. कुछ लोगों के समूह के द्वारा आधी रात के बाद रिशरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर बड़े देसी बम फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें