10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan Weather: कोहरे के चादर में लिपटा शहर, पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, 11 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम पारा

Bihar Weather कड़ाके की ठंड से सीवान में सुबह और शाम घरों में दुबकने के लिए विवश हो गये हैं. जिले में घना कोहरा और पछुआ हवा के कारण ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं.

बिहार के सीवान.जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. मंगलवार की सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा और पछुआ हवा के कारण ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से जिलेवासी सुबह और शाम घरों में दुबकने के लिए विवश हो गये हैं. शाम सुबह बाजार से लेकर स्टेशन व बस तक लोगों की आवाजाही काफी कम हो गयी है. पूरे दिन लोगों को धूप का दर्शन नहीं हो पाया है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है.

मौसम का फिर बदला मिजाज

मौसम में आये बदलाव ने फिर गलन का अहसास करा दिया. दोपहर धूप का अहसास नागरिकों को सुकून दे रहा है. दिन में मौसम अनुकूल होने से सभी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को मौसम का फिर मिजाज बदल गया. सोमवार की शाम से ही आसमान पर छाये घने कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आये. आसमान से बूंद बनकर गिर रहे ओस से रास्ते से लेकर पेड़ तक भींग गये.

Also Read: Bihar Weather: मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, घना कोहरा छाएगा रहेगा और बढ़ेगी ठंड, जानें लेटेस्ट अपडेट
आसमान से ओस बारिश जैसा हो रहा है 

आसमान से ओस पेड़ों के नीचे बारिश जैसा हाल दिख रहा है. कोहरे के कारण गलन भी बढ़ती रही. मौसम जानकारों के अनुसार, अभी मौसम का हाल कुछ दिन और ऐसा ही रहेगा. पारा भी गिरा रहेगा. मंगलवार की सुबह में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी गयी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel