Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई का दौर शुरु हो गया है. राज्य में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले से माॅनसून जा चुका है. फिलहाल, पटना व अन्य जिलों से मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. बताया जाता है कि अगले तीन से सात दिनों की स्थिति के अनुसार पटना से मॉनसून विदाई का एलान किया जाएगा. जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि फिलहाल, आपके शहर का क्या हाल है.