Bihar Tourism: पटना में लोग अब गोवा-अंडमान (Goa-Andaman) की तरह वॉटर स्पोटर्स का मजा ले सकेंगे. उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बताया कि गंगा नदी (Ganga River) में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉटर स्पोर्टस (Water Sports) विकसित करने पर विचार चल रहा है, ताकि बिहार के लोगों को वॉटर स्पोर्टस का लुफ्त लेने के लिए गोवा और अंडमान नहीं जाना पड़े. इसके लिए सुरक्षा संबंधी मानकों पर मंथन चल रहा है. लोगों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता में है. गंगा के किनारे रिवर फ्रांट (Ganga River Front) विकसित करने पर भी बातचीत चल रही है, इसमें तीन-चार विभागों की सहभागिता होगी. इससे पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
बिहार में पर्यटन क्षेत्र में काफी संभावना, सरकार के फोकस में पर्यटन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटन क्षेत्र में काफी संभावना है. देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की रणनीति पर काम चल रहा है.कोविड के बाद पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है. बिहार में इको टृरिज्म, ऐतिहिासक और धार्मिक पर्यटन के कई स्थल है. बाल्मीकी नगर, बांका, राजगीर, कैमूर आदि में बेहरीन इको टूरिज्म साइट हैं. वहीं, बोधगया, पावापुरी, पटना साहिब, सीता जन्म स्थली आदि धार्मिक पर्यटक स्थल हैं, तो दूसरी तरफ नालंदा, विक्रमशिला और कुम्हरार जैसे ऐतिहासिक स्थल हैं.
प्रति घंटा 300 रु. शुल्क देकर एमवी गंगा क्रूज का उठा सकते हैं लुफ्त
व्यस्क प्रति घंटा 300 रुपये शुल्क देकर एमवी गंगा क्रूज का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं , तीन से छह साल के बच्चे को टैक्स सहित प्रति घंटा 200 रुपये और छह से 12 साल के बच्चे को टैक्स सहित प्रति घंटा 250 रुपये लगेंगे. इसका परिचालन सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक होगा.सुबह में गंगा नदी सैर करने वाले पर्यटकों को स्पेशल छूट दी जायेगी. डबल डेकर क्रूज का गांधी घाट से पटना सिटी और दीघा घाट तक परिचालन किया जायेगा. पर्यटक बुकिंग के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेस, जन्मदिन समारोह, एनीवर्सरी, एंगेजमेंट सहित अन्य पार्टी का आयोजन कर सकेंगे. इसके लिए एडवांस में बुकिंग की जायेगी.इसमें रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी.