27 जून को उद्धघाटन के लिए सोमवार को पटना से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रैक पर एक गाय के आ जाने से रोकना पड़ा. ट्रेन बरकाकाना होते हुए दुर्गी गुफा से जैसे ही आगे बढ़ी, ट्रैक पर अचानक गाय आ गयी. लोको पायलट ने गाय को देख इमरजेंसी ब्रेक लगायी. मालूम हो कि मंगलवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर करेंगे. उद्घाटन समारोह रांची में होगा.
ट्रैक पर गाय के आ जाने से ड्राइवर ने पहले तो इमरजेंसी ब्रेक लगायी. ट्रेन के धीमी हो जाने और हॉर्न बजाये जाने के बाद भी गाय ट्रैक से नहीं हटी. गाय ने वंदे भारत एक्सप्रेस को करीब दो किमी तक पीछे-पीछे दौड़ाया. उस समय ट्रेन की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रति घंटे थी. अंत में लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और चार से अधिक कर्मचारियों ने नीचे उतर कर गाय को भगाया. इसके बाद ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई.
सोमवार को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन सुबह 4:15 बजे प्लेटफार्म नंबर 10 से रवाना हुई. हालांकि, अपने तय समय पर 6 घंटे में रांची 10:15 बजे पहुंच गयी. ट्रेन की गति अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे रही.
वंदे भारत ट्रेन अब जहानाबाद स्टेशन पर नहीं रुकेगी. छह की जगह पर अब सिर्फ 5 स्टेशनों पर ही इसका ठहराव होगा. अब यह ट्रेन पटना और रांची के बीच गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग और मेसरा में रुकेगी. इन सभी स्टेशनों पर ठहराव का समय निर्धारित कर दिया गया है.