19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन से 40 कार्टन शराब बरामद चालक गिरफ्तार

पुलिस ने वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित देसरी : चांदपुरा ओपी की पुलिस ने एक मैजिक वैन पर लदी 40 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस ने वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रविशंकर कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव का रहने […]

पुलिस ने वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया

बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित
देसरी : चांदपुरा ओपी की पुलिस ने एक मैजिक वैन पर लदी 40 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस ने वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रविशंकर कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बीते बुधवार को पुलिस रात्रि गश्ती कर रही थी. इसी दौरान बिलट चौक के समीप महनार से बिदुपुर की ओर आ रही मैजिक वैन को देख पुलिस को शक हुआ. अवर निरीक्षक गोपाल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने वैन का पीछा करते हुए खोरमपुर गांव स्थित बंद पड़े एक होटल के पास वैन को रोक लिया. पूछताछ में चालक ने वैन पर एयरटेल का सामान होने की जानकारी दी.
पुलिस ने वैन की तलाशी ली और उस पर लदी शराब के कार्टन को जब्त कर चालक को दबोच लिया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि एक मैजिक वैन से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. जब्त की गयी शराब में 37 कार्टन में 850 बोतल ऑफिसर च्वाइज और तीन कार्टन में 114 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब है. सभी बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है. शराब की यह खेप महनार के पटेल चौक से बिदुपुर के मायाराम हाट पर लायी जा रही थी. शराब पहुंचाने के लिए साढ़े तीन हजार में भाड़ा तय हुआ था. मालूम हो कि देसरी, सहदेई और चांदपुरा ओपी की पुलिस ने इससे पहले भी शराब पकड़ी थी, लेकिन बुधवार की रात की बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. एक दिन पहले ही महुआ थाने की पुलिस ने डाक पार्सल कंटेनर से 425 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें