21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

410 कार्टन विदेशी शराब जब्त

बरामद शराब की कीमत पचास लाख भगवानपुर : वैशाली पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एन एच-77 पर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक कंटेनर को जब्त कर चार सौ दस कार्टन में रखे गये 12 हजार 960 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब रॉयल स्टैग […]

बरामद शराब की कीमत पचास लाख
भगवानपुर : वैशाली पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एन एच-77 पर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक कंटेनर को जब्त कर चार सौ दस कार्टन में रखे गये 12 हजार 960 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब रॉयल स्टैग और बलेंडर प्राइड ब्रांड की विदेशी शराब है.
बरामद सभी शराब की बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित है, जो चालू माह फरवरी में निर्मित है. बरामद शराब की कीमत पचास लाख बतायी गयी है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक धंधेबाज और कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धंधेबाज त्रिभुवन सहनी महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है. कंटेनर का चालक मो कलाम हरियाणा के नुहु जिला के पुनहाना थाना क्षेत्र निवासी मो इस्लाम का पुत्र है. पुलिस के हत्थे चढ़ा चालक ने पुलिस को बताया कि हरियाणा के गुड़गांव से वह शराब लेकर चला था.
उसे महुआ के धर्मेंद्र राय के यहां शराब पहुंचानी थी. लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए वह महुआ से कंटेनर लेकर एनएच की ओर भाग निकला. इसी क्रम में पुलिस ने उसे दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार वैशाली एसपी को गुप्त सूचना मिली कि महुआ में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पहुंचने बाली है. एसपी के निर्देश पर भगवानपुर के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, गोरौल के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार और सराय के थानाध्यक्ष शहनबाज खान व पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया. टीम हाजीपुर-महुआ रोड में सक्रिय हो गयी.
इसी बीच टीम को सूचना मिली कि महुआ में उतरने वाली शराब की कंटेनर एनएच-77 होकर जा रही है. इसके बाद टीम ने एनएच-77 पर वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसी क्रम में कंटेनर को जब्त किया गया. भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि चालक के पास से दस हजार रूपये नगदी बरामद की गयी है.
चालक ने बताया कि कंटेनर पहुंचाने के लिए उसे बीस हजार रुपये दिये जाते है. धंधेबाज द्वारा एडवांस दस हजार रुपये दिये गये थे. शराब सही सलामत ठिकानों पर पहुंचाने के बाद शेष दस हजार रुपये का भुगतान किया जाता. पुलिस गिरफ्तार चालक और धंधेबाज को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें