विजेताओं को विभिन्न बेल्टों की दी गयी ग्रेडिंग
Advertisement
मार्शल आर्ट को जन-जन तक पहुंचाएं
विजेताओं को विभिन्न बेल्टों की दी गयी ग्रेडिंग हाजीपुर : इंडियन कराटे एकेडमी और पावर प्लस मार्शल आर्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतिभागियों के लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. बेल्ट ग्रेडिंग के लिए हुए मुकाबले का आयोजन स्थानीय मड़इ रोड स्थित द […]
हाजीपुर : इंडियन कराटे एकेडमी और पावर प्लस मार्शल आर्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतिभागियों के लिए जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. बेल्ट ग्रेडिंग के लिए हुए मुकाबले का आयोजन स्थानीय मड़इ रोड स्थित द पावर प्लस जिम कैंपस में किया गया. प्रशिक्षक अजय कुमार की देखरेख में प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ. प्रशिक्षक ने बताया कि प्रत्येक तीन महीने पर बेल्ट ग्रेडिंग को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन होता है. प्रतिभागियों की योग्यता के मुताबिक उन्हें नीला, पीला, हरा और ब्लैक सहित अन्य बेल्ट की उपाधि दी जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि आत्मरक्षा के लिए और साथ ही विपरीत परिस्थितियों में दूसरों की भी रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है.
पावर प्लस के प्राचार्य नवनीत कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मार्शल आर्ट के प्रथम आचार्य भगवान श्रीकृष्ण माने जाते हैं. बाद में इस कला को चीन और जापान जैसे देशों में प्रसिद्धि मिली. भारतीय संस्कृति से जुड़ी डांडिया रास और नारायणी सेना इस कला की भारतीय पृष्ठभूमि से परिचित कराता है.
उन्होंने मार्शल आर्ट को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता जतायी. विजेता प्रतिभागियों को श्री कुमार, वैभव कुमार एवं सौरभ कुमार ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर आयुषी प्रभाकर, प्रस्तुति प्रभाकर, निशा कुमारी, अंतरा प्रियदर्शी, खुशी कुमारी, निखिल राज, हर्ष राज, पिंटू कुमार राय, उज्ज्वल कुमार, अविनाश कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपने करतब दिखाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement