10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जाने के लिए पीपा पुल से नया रास्ता

सहूलियत. पीपा पुल से खुलेगा दियारा क्षेत्र की तरक्की का द्वार, अब घंटों के बदले मिनटों में पटना पहुंचेंगे लोग डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया पीपा पुल का उद्घाटन हाजीपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गंगा पर बने पीपा पुल का शनिवार को उद्घाटन किया. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर तेरसिया से […]

सहूलियत. पीपा पुल से खुलेगा दियारा क्षेत्र की तरक्की का द्वार, अब घंटों के बदले मिनटों में पटना पहुंचेंगे लोग

डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया पीपा पुल का उद्घाटन
हाजीपुर : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गंगा पर बने पीपा पुल का शनिवार को उद्घाटन किया. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर तेरसिया से गायघाट के बीच बने पीपा पुल के शुरू होते ही हाजीपुर से पटना की राह आसान हो गयी. साथ ही राघोपुर प्रखंड की तेरसिया, सरायपुर आदि पंचायतों एवं आस-पास के इलाकों में समृद्धि का द्वार भी खुल गया.
पीपा पुल का उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम ने छौकिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 89 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले पीपा पुल के दूसरे लेन का कार्य भी शीघ्र शुरू हो जायेगा. साथ ही कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच बननेवाला सिक्स लेन पुल भी चार साल के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा, जो विश्व का सबसे लंबा पुल होगा.
इस पुल का निर्माण पांच हजार करोड़ की लागत से होना है, जिसमें राज्य सरकार 2 हजार करोड़ रुपये खुद लगायेगी और बाकी तीन हजार करोड़ एडीबी से कर्ज लिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की जिम्मेवारी संभालने के बाद मैंने गांधी सेतु की समस्या पर सबसे पहले ध्यान दिया. इसके लिए लगातार केंद्र पर दबाव बनाया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कई बार मुलाकात की और इसके पुनर्निर्माण के लिए 13 सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति लेकर आये. गांधी सेतु के जीर्णोंद्धार का काम भी शीघ्र ही शुरू होनेवाला है.
एक साल में ही दिये जिले को कई तोहफे : महागंठबंधन सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर गांव-टोले तक सड़क और हर घर तक पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को संकल्पित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय योजना के तहत तेजी से कार्य हो रहा है. लालूजी के आशीर्वाद से हम सभी लोग मिल कर बिहार में विकास की गंगा बहायेंगे. वैशाली जिले की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए
डिप्टी सीएम ने महुआ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के निर्णय के लिए अपने बड़े भाई स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को धन्यवाद दिया. चकसिकंदर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर पंचायत में हाइ स्कूल भी खोलने की योजना है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा सबसे ज्यादा वैशाली जिले में सड़क निर्माण की योजना बनायी गयी है. राघोपुर क्षेत्र की जनता को कटाव से मुक्ति दिलाने के लिए 45 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गयी है. पीपा पुल के एप्रोच रोड में लाइट की व्यवस्था और सड़क की पीसीसी ढलाई भी की जायेगी.
केंद्र ने बजट में बिहार को दिखाया ठेंगा : डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार पर बिहार के विकास में असहयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन जब बजट आया तो बिहार को ठेंगा दिखा दिया. उन्होंने कहा कि हम उनकी तरह सिर्फ ढोल पीटने में नहीं, बल्कि काम करने में यकीन रखते हैं. क्षेत्र के लोगों के लिए और पूरे बिहार के लिए हम ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं और कम- से- कम समय में कार्यों को पूरा करना भी चाहते हैं. नोटबंदी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बिना सोचे-समझे हम केंद्र सरकार की तरह कोई कदम नहीं उठाते. महात्मा गांधी सेतु का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के पहले हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इससे सेतु पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो.
दियारा क्षेत्र का होगा कायाकल्प
पातेपुर की विधायक प्रेमा चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा नदी पर पीपा पुल बन जाने से दियारा क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. इस क्षेत्र के लोगों के घरों में समृद्धि आयेगी. उपमुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि डिप्टी सीएम बिहार की गद्दी पर बैठे. विधायक डाॅ एजया यादव ने कहा कि विकास के लिए कम्युनिकेशन और ट्रांसपोर्टेशन सबसे प्रमुख चीज है. डिप्टी सीएम ने इन दोनों की बेहतरी के लिए बड़ा कदम उठाया है. इससे विकास की गति तेज होगी. विधान पार्षद सुबोध कुमार राय ने कहा कि पीपा पुल बन जाने से दियारा क्षेत्र की पिछड़ेपन वाली पहचान बदल जायेगी. यहां के लोग अब पटना में आसानी से कारोबार कर सकेंगे. क्षेत्र का विकास तो होगा ही, उत्तर बिहार के लोगों को भी पटना जाने के दौरान जाम की समस्या से मुक्ति मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें