15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली में आग लगने से आठ घर जलकर हुए खाक, एक मासूम बच्ची की मौत

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में बीते शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग गांवों में हुई आजनी की घटनाओं में 8 घर जलकर खाक हो गये. इस घटना में एक आठ वर्षीय बच्ची की जलकर मौत हो गयी. वहीं, किसानों की एक भैंस और पांच बकरी झुलसकर मर गयीं. हालांकि, आगजनी की इस घटना […]

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में बीते शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग गांवों में हुई आजनी की घटनाओं में 8 घर जलकर खाक हो गये. इस घटना में एक आठ वर्षीय बच्ची की जलकर मौत हो गयी. वहीं, किसानों की एक भैंस और पांच बकरी झुलसकर मर गयीं. हालांकि, आगजनी की इस घटना के बाद शनिवार की सुबह इन दोनों गांवों में पुलिस के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचकर हादसे की जानकारी ली.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आगजनी की पहली घटना बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के चेकफैज पंचायक के सहदेई खुर्द गांव में रात 11 बजे हुई. इसमें सहदेई खुर्द गांव के राजेश पासवान, कैलाश पासवान और विश्वनाथ पासवान का घर जलकर राख हो गया. इसी सहदेई खुर्द गांव की आगजनी में राजेश पासवान की 8 वर्षीय बेटी आंचल कुमारी की घर के अंदर ही आग में झुलसने से मौत हो गयी. आगजनी की इस घटना में घर के आसपास खूंटे से बंधी एक भैंस और पांच बकरियां भी आग में झुलसकर मर गयी.

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जिस समय आगजनी की यह घटना घटी उस समय राजेश पासवान की 70 वर्षीय मां कुसमी देवी घर में अपने तीन पोते-पोतियों के साथ सोयी हुई थीं. उसी कमरे में आंचल भी सो रही थी. अचानक घर में आग की लपटों को देखते ही कुसुम देवी तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गयीं. आंचल को निकालने के लिए कुसमी देवी दोबारा घर के अंदर गयीं, लेकिन वह नहीं मिल सकी. आग लगने और शोरगुल होने से डरी आंचल घर के अंदर ही दुबक गयी थी. सहदेई खुर्द गांव में आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंचकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं, आगजनी की दूसरी घटना वैशाली जिले के ही वेलसर ओपी क्षेत्र के मुजा पकड़ी गांव में घटी. इस घटना में गांव के पांच घर आग में जलकर खाक हो गये. बताया जाता है कि आगजनी के बाद इन पांचों घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel