7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर-बरौनी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने की लूटपाट

शाहपुर पटोरी : बिहार में हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के शाहपुर पटोरी व लगुनियां स्टेशन के बीच रविवार रात अपराधियों ने सवारी गाड़ी के कई यात्रियों को मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिये. घटना के बाद लोगों में दहशत है. हाजीपुर-कटिहार पैसेंजर रविवार रात शाहपुर पटोरी से जैसे ही खुली चौथी बोगी में सवार अपराधियोंने लाठी-डंडे, चाकू […]

शाहपुर पटोरी : बिहार में हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के शाहपुर पटोरी व लगुनियां स्टेशन के बीच रविवार रात अपराधियों ने सवारी गाड़ी के कई यात्रियों को मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिये. घटना के बाद लोगों में दहशत है. हाजीपुर-कटिहार पैसेंजर रविवार रात शाहपुर पटोरी से जैसे ही खुली चौथी बोगी में सवार अपराधियोंने लाठी-डंडे, चाकू व पिस्तौल के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. यात्रियों के मोबाइल, नगद, घड़ी, कीमती सामान, आभूषण आदि लूट कर नन्दनी लगुनियां स्टेशन पर गाड़ी धीरे होते ही उतर कर चलते बने. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को बरौनी, कटिहार, बछवाड़ा जीआरपी पुलिस, कटिहार डीएसपी शाहपुर पटोरी व नन्दनी लगुनियां स्टेशन पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस घटना के बाद इन जगहों पर बड़ी संख्या में रेल पुलिस की तैनाती की गयी है.

बताया जाता है कि जैसे ही गाड़ी शाहपुर पटोरी से खुली लगभग एक दर्जन अपराधी गाड़ी में सवार हो गये. ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही अपराधियों का ताडंव शुरू हो गया. अपराधियों ने यात्रियों से मारपीट करते हुए जमकर लूटपाट की. गाड़ी में सवार रेल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ट्रेन जब मोहिउद्दीननगर स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने स्टेशन पर उतरकर इसकी शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच गाड़ी खुल जाने के कारण वे फिर ट्रेन में सवार हो गये. बाद में घटना की शिकायत बछवाड़ा रेल थाना से की. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन की ओर से कई जगहों पर छापेमारी की गयी. सोमवार सुबह जीआरपी कटिहार के डीएसपी सर्विन्द कुमार दास, बरौनी के जीआरपी में पदस्थापित एसएचओ आलोक प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश्वर चौधरी, बछवाड़ा के एसएचओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. रेल डीएसपी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी बछवाड़ा जीआरपी थाने में दर्ज करायी गयी है. रेल प्रशासन घटना का खुलासा करने में लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें