चर्चा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुईं ग्राम सभाएं
Advertisement
सरकार के सात निश्चय पर दी गयी जानकारी
चर्चा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुईं ग्राम सभाएं राजापाकर : प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक के लोगों की बैठक आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य चांदनी खातून ने किया. बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के सात निश्चय के कार्यों पर चर्चा हुआ तथा इससे संबंधित कार्य का प्रारूप तैयार किया […]
राजापाकर : प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक के लोगों की बैठक आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य चांदनी खातून ने किया. बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के सात निश्चय के कार्यों पर चर्चा हुआ तथा इससे संबंधित कार्य का प्रारूप तैयार किया गया. लोगों को सात निश्चय के सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया. सभी लोगों को लाभ होने की बात कही गयी. सात निश्चय के कार्यों के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाये गये जिसमें चांदनी खातून वार्ड सदस्य को अध्यक्ष सुनीता देवी पंच को उपाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर उपस्थित ममता कुमारी, ओम प्रकाश कुमार ,किशोर कुमार, जबार अंसारी, भगवान लाल शाह, अमरजीत कुमार श्रीवास्तव, नवल शाह ,अवधेश सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल हैं.
सात निश्चय को लेकर हुई वार्ड सभा : सहदेई बुजुर्ग/देसरी. प्रखंड के सभी 11 पंचायतों के चिह्नित 29 वार्डों में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी आभाष चन्द्र मंडल ने सभी पंचायतों में जाकर वार्ड सभा का निरीक्षण किया. सलहा पंचायत के वार्ड 15 में उप मुखिया मधु देवी,
वार्ड 12 में वार्ड सदस्य शोभा देवी, वार्ड एक में वार्ड सदस्य पार्वती देवी की अध्यक्षता में मुखिया राम प्रसाद राय के उपस्थिति में सम्पन हुई. सहदेई बुजुर्ग पंचायत के काली स्थान महादलित टोला वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य ममता देवी, वार्ड संख्या 15उत्क्रमित मध्य विद्यालय विहजदी में वार्ड सदस्य कुंदन पासवान, वार्ड संख्या 6 शैलेश स्थान रामगंज में वार्ड सदस्य चंद्रदीप मांझी के अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड विकास समिति का गठन किया गया. बैठक में मुखिया पिंकी देवी, जिला अनुश्रवण कोषांग के शिवशंकर पाठक, उप मुखिया राजकुमार राय, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, पंचायत सचिव के अलावे अन्य शामिल थे.
पंचायतों में लगी ग्रामसभा : पातेपुर. प्रखण्ड के हर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. निलो रुकुन्दपुर पंचायत कार्यालय पर मुखिया राजू चौधरी की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक बीइओ प्रफुल्ल कुमार की देख रेख में तथा रोजगार सेवक विपुल कुमार के संचालन में
ग्रामसभा को संबोधित करते मुखिया राजू चौधरी ने लोगों को सात निश्चय की जानकारी दी. महथी पंचायत भवन पर मुखिया विनोद साहनी की अध्यक्षता में पंचायत सचिव् अमरेंद्र कुमार सिंह के संचालन में एमओ दीपक कुमार के पर्वेक्षण में,
तिसीऔता पंचायत में मुखिया मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रोजगार सेवक उमाशंकर के संचालन में एमओ दीपक कुमार के पर्यवेक्षण में, वही दभैच पंचायत भवन पर मुखिया मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत सचिव हरेन्द्र साहनी के संचालन में पूर्व मुखिया देवेन्द्र राय की उपस्थिति में, मालपुर में मुखिया अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ग्रामसभाएं हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement