गिरफ्तार युवक के पास मिले हथियार को दिखाती पुलिस.
Advertisement
हथियारों के साथ तीन युवक गिरफ्तार, जेल
गिरफ्तार युवक के पास मिले हथियार को दिखाती पुलिस. देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के कुड़वा गांव के ग्रामीणों ने बीते रात हथियार के साथ तीन युवकों को धर दबोचा और बाद में तीनों को चांदपुरा ओपी की पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों युवक महनार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पकड़े गये तीनों युवकों […]
देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के कुड़वा गांव के ग्रामीणों ने बीते रात हथियार के साथ तीन युवकों को धर दबोचा और बाद में तीनों को चांदपुरा ओपी की पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों युवक महनार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पकड़े गये तीनों युवकों के पास से एक कट्टा, एक देशी पिस्तौल व एक फायर किया हुआ आठ एमएम का खोखा और 7.65 एमएम बोर का कारतूस बरामद किया. चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि घटना डेढ़ बजे रात की है. ग्रामीण कामख्या प्रसाद सिंह जब लघु शंका के लिए बाहर निकले, तो एक बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं.
तीनों को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया. यह देख तीनों बिना कुछ बताये भागने का प्रयास करने लगे. भाग रहे तीनों को लोगों ने पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने उसकी तलाशी ली, तो एक युवक के पास से हथियार व गोली बरामद की. उसी समय चांदपुरा ओपी का गश्ती वाहन गुजर रहा था, तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोक कर तीनों युवकों एवं उसके पास से मिले हथियार को सौंप दिया. पकड़े गये युवक महनार थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का विवेक कुमार उर्फ गोलू, उसी थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव का दीपक कुमार एवं अल्लीपुर हट्टा गांव के अनुज कुमार शामिल हैं. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
ग्रामीणों ने तीनों युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
किसी अपराध की घटना को अंजाम देने एक बाइक से पहुंचे थे तीनों
परवान चढ़ने लगी है मेले की रंगत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement