10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापानी पिस्टल व बम के साथ अपराधी गिरफ्तार

भगवानपुर : सराय थाने के समीप सत्यम पेट्रोल पंप के पास लोडेड पिस्तौल के साथ कुख्यात अपराधी सराय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार अपराधी राजकपूर कुमार साह करताहां थाने के भटौली भगवान पातेपुर गांव निवासी स्व जुलूम साह का पुत्र है. सराय बाजार के वंशी चौक के समीप एक मकान में बैठ कर किसी […]

भगवानपुर : सराय थाने के समीप सत्यम पेट्रोल पंप के पास लोडेड पिस्तौल के साथ कुख्यात अपराधी सराय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार अपराधी राजकपूर कुमार साह करताहां थाने के भटौली भगवान पातेपुर गांव निवासी स्व जुलूम साह का पुत्र है. सराय बाजार के वंशी चौक के समीप एक मकान में बैठ कर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे.

जानकारी मिलते ही एसपी वैशाली द्वारा थानाध्यक्ष भगवानपुर, गोरौल, नगर थाने के एसआइ रंजीत कुमार व सराय थाने के एसआइ जगजीतन सिंह के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस को देखते ही एक अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भाग निकला, जबकि दूसरा जापान निर्मित लोडेड पिस्तौल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बरामद पिस्तौल में नाइन एमएम की तीन गोलियां भरी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार,

बाद में पिस्तौल लहराते भाग निकलने वाला अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंतर्गत अख्तियारपुर परैया गांव निवासी देवेंद्र राय का पुत्र अरविंद कुमार राय कुढ़नी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर सदर थाने के जेल गेट के समीप से सदर थाने के ही पानापुर गौराही गांव निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान को जिंदा बम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष मो रफीक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजकपूर कुमार साह के विरुद्ध सराय थाने में कांड संख्या 142/016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

बरामद लोडेड पिस्टल व गोली.
बड़े अपराध को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
हथियार लहराते भाग निकलनेवाला मुजफ्फरपुर में धराया
छापेमारी में कई थानों की पुलिस थी शामिल
पुलिस ने बम के साथ एक अपराधी को दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें