हाजीपुर : भारत पाक सीमा पर वैशाली जिले के महुआ चखोजा गोविंदपुर के शहीद हवलदार राजू कुमार के नगर के नखास चौक पर राजद परिवार कि ओर से प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विजय कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार, विस्कोमान के निदेंशक रधुवंश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंन्द कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पटेल, रंगम राय,
पुर्व मुखिया संजीव कुमार, डा. जितेन्द्र कुमार, पंचायती राज जिलाध्यक्ष प्रो: दिनेश लाल, बाल नेता रवि यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष असिम अहमद, मो. सोहराब, राकेश कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिंन्हा, नगीना सहनी, हीरा सहनी, राजेश सहनी, नगर पार्षद रामा ठाकुर सहीत सैकडों राजद कार्यकर्ताओं में शहीद सेना के जवान को नमन करते हुए फुल मालाओं को साथ श्रद्धांजलि देते हुए भारत सरकार से शहीद राजीव के पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपये की मांग कि उन्होनें