21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ दुकानदार गिरफ्तार

देसरी : थाने की पुलिस ने देसरी हाट से चोरी की गयी टोमैटो सॉस, चिल्ली सॉस और चाउमीन के पैकेट के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. इस संबंध में देसरी थाना में कांड संख्या 225/16 के तहत पटना जिले के पूर्वी रामकृष्ण नगर निवासी राम लायक सिंह ने अज्ञात लोगों […]

देसरी : थाने की पुलिस ने देसरी हाट से चोरी की गयी टोमैटो सॉस, चिल्ली सॉस और चाउमीन के पैकेट के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. इस संबंध में देसरी थाना में कांड संख्या 225/16 के तहत पटना जिले के पूर्वी रामकृष्ण नगर निवासी राम लायक सिंह ने अज्ञात लोगों पर देसरी थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें कहा है कि वह सोनाली फूड्स के नाम से एक लघु उद्योग चलते हैं. जिसका सामान आठ अक्तूबर को पिकअप पर लाद कर पटना से समस्तीपुर के लिये भेजा गया था. पिकअप के चालक ने बताया कि गाजीपुर चौक के पास गाड़ी लगा कर मेला देखने चले गये. लौट कर आये देखा तो गाड़ी पर लदा सामान गायब था.

खोजबीन के बाद सामान नहीं मिला तो वैशाली और समस्तीपुर के थोक विक्रेताओं से बात कर सामान ढूंढ़ने की कोशिश की. इसी क्रम में देसरी हाट पर जब पहुंचे तो वहां कृष्णा चिकेन चाउमीन बेचने वाले ठेले पर अक्तूबर माह का टोमैटो सॉस, चिल्ली सॉस और चाउमीन का पैकेट रखा हुआ था. सामान की पहचान की पता चला कि वह पिकअप पर लदा सामान था.
उसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी गयी.
सूचना पर देसरी पुलिस ने हाट पर जाकर ठेले पर रखे सामान की जांच कर उसके गोदाम में रखे टोमैटो सॉस के 456 बोतल, चिल्ली सॉस के 216 बोतल और चाउमीन के 12 पैकेट बरामद किया. साथ ही चाउमीन बेजने वाला सहदेई ओपी के सहरिया निवासी भोला साह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें