33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगा एस्केलेटर व लिफ्ट का काम

हाजीपुर : जंकशन से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. सोनपुर मंडल यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से एस्केलेटर और लिफ्ट लगवाने जा रहा है. वर्ष 2017 के प्रारंभ में इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जायेगा, जिसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है. डिवीजनल […]

हाजीपुर : जंकशन से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. सोनपुर मंडल यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से एस्केलेटर और लिफ्ट लगवाने जा रहा है. वर्ष 2017 के प्रारंभ में इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जायेगा, जिसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है. डिवीजनल रेलवे मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि हाजीपुर जंकशन पर दो लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगेंगे, जिसके लिए रेलवे एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च कर रही है.

जिसका लाभ लगभग 60 हजार से ज्यादा यात्रियों को होगा. एस्केलेटर को हाजीपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म एक और दो पर बने रैंप में जोड़ा जायेगा. इसकी शुरुआत होने से दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को काफी राहत मिलेगी. मंडल की प्राथमिकता इसे जल्द शुरू करने की है. जबकि अगले वर्ष अगस्त – सितंबर के अंतिम माह में यात्रियों को इसका लाभ मिलने लगेगा.

बुजुर्गों व विकलांगों को राहत : जंकशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बुजुर्गों और विकलांगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जंकशन पर इस परियोजना को शुरू कर रहा है. बुजुर्ग, महिला और बच्चों को कोई मुश्किल न हो इसके लिए मंडल इस काम को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है. कई यात्रियों ने बताया कि वर्तमान में यात्रियों को जंकशन पर कुली का सहारा लेना पड़ रहा हैं. जो मनमाना पैसे की मांग करते हैं. एस्केलेटर और लिफ्ट की शुरुआत होने से बुजुर्ग और विकलांगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा और कुलियों की मनमानी पर रोक लगेगी. यात्रियों को इसका इंतजार है.
सिर्फ दो फुटओवर ब्रिज होने से हैं दिक्कत : जंकशन से हर हफ्ते 149 गाड़ियां गुजरती हैं, जिसमें पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफ़ास्ट, राजधानी ट्रेनें भी शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले कुछ सालों से साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वर्तमान में जंकशन पर मात्र दो फुट ओवर ब्रिज हैं. ब्रिज की चौड़ाई कम होने की वजह से एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए ब्रिज पर तकरीबन 5-10 मिनट लग जाता है.
दूर-दूर से आते हैं यात्री : हाजीपुर प्रखंड के अलावा यहां वैशाली, महुआ, लालजंग, बिदुपुर के यात्री इस स्थान से ट्रेन पकड़ने आते हैं. इस जंकशन से 16 प्रखंडों के अलावा आसपास के जिले से भी यात्री सफर करने लिए ट्रेन पकड़ते हैं, जिसकी प्रमुख वजह है जंकशन पर सभी ट्रेनों का रुकना तथा कई पैसेंजर ट्रेनों का एक्सप्रेस बन कर चलना. यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास, गुजरात, असम, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए हर हफ्ते 149 यात्री-ट्रेनें गुजरती हैं, जिसके कारण यात्री यहीं से सफर करते हैं.
एस्केलेटर और लिफ्ट है प्राथमिकता
हाजीपुर जंकशन पर स्वच्छता के अभियान के बाद अब हमारा लक्ष्य एस्केलेटर और लिफ्ट लगवाना है. इसके लिए टेंडर किया जा रहा है. अगले साल अगस्त-सितंबर तक शुरू कर देने का प्रयास है.
दिलीप कुमार, डिविजनल रेलवे मैनेजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें