देसरी/सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के रामाशंकर भारती,राजेंद्र पटेल,हरेंद्र पासवान, हेमंत कुमार पासवान के नेतृत्व में नेताओं ने धरना देने के बाद अंचलाधिकारी को ज्ञापन देकर बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री देने की मांग की. अंचलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में चैकफैज पंचायत के वार्ड 13, 14 के बाढ़पीड़ितों को अनाज, पॉलीथिन, पर्याप्त राशि, मवेशियों के लिए चारा, शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की है.
चकफैज पंचायत के बाढ़पीड़ित जहां रह रहे हैं, वहां पानी, ब्लीचिंग पाउडर, डीडीटी छिड़काव करवाने तथा बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है.