17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 300 किलोग्राम गांजा के साथ नशे का सौदागर गिरफ्त में

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थानांतर्गत तेरसिया गांव के पास से पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ को आज जब्त किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गांजा की इस […]

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थानांतर्गत तेरसिया गांव के पास से पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ को आज जब्त किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गांजा की इस खेप को एक पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा था.

अरवल का रहने वाला है आरोपी

उन्होंने बताया कि गांजा की इस खेप के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रतन मेहता है जो कि अरवल जिले के आनंदनगर थाना अंतर्गत करपी गांव का रहने वाला है. राकेश ने बताया कि जब्त किये गये गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है. गांजा की इस खेप को 23 पैकेट में आधुनिक तरीके से पैक किया गया था.

पुलिस ने माना बड़ी सफलता

उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के तेरसिया गांव में एक अन्य तस्कर प्रदीप राय के घर की तलाशी ली गयी, पर वह फरार हो गया. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान कर चल रही है. पुलिस का मानना है कि इसकी गिरफ्तारी से बिहार में गांजा सप्लाई करने वाले नेटवर्क का बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. गांजा की पैकिंग भी काफी विशेष प्रकार से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें