महुआ सदर : विगत दिनों सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर की गयी हत्या के विरोध में गुरुवार को एसयूसीआइ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी स्मारक चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता विश्वनाथ साहु ने की. संचालन पार्टी के जिला सचिव ललित कुमार घोष ने किया.
धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार स्व रंजन की हत्या किया जाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर किये जाने के राजनीतिक षड्यंत्र का नतीजा है. इसलिए पत्रकार श्री रंजन के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल करा कर उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि पुन: आनेवाले समय में जनता की आवाज को लोगों के सामने परोसनेवाले पत्रकारों को जाने से मारने का कोई भी अपराधी दुस्साहस नहीं कर सके. धरना सभा को शिक्षाविद प्रो राजेश्वर गुप्ता, उदय साह, रामजी राम, शोभित शर्मा, गणेश राय, दिनेश कुमार राय, धर्मेंद्र राय, धर्मेंद्र पांडेय आदि ने संबोधित किया.
धरना सभा के उपरांत पांच लोगों के शिष्टमंडल ने अनुमंडलाधिकारी मुमताज आलम से मिल कर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें पत्रकार श्री रंजन के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करना, उसे फांसी की सजा दिये जाने, दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा राशि सहित उनके परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग शामिल थी.