21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में पकड़े गये 29 हजार से ज्यादा लोग

हाजीपुर : यात्री सुविधा एवं मध्य रेल की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च हैं. इसके तहत आमयात्रियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा विभाग द्वारा जनवरी, 2016 में विभिन्न अवांछित गतिविधियों जैसे अवैध रूप से जंजीर खींच कर ट्रेनों को रोकने, अनधिकृत वेंडरों एवं अवैध रूप से रेल […]

हाजीपुर : यात्री सुविधा एवं मध्य रेल की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च हैं. इसके तहत आमयात्रियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा विभाग द्वारा जनवरी, 2016 में विभिन्न अवांछित गतिविधियों जैसे अवैध रूप से जंजीर खींच कर ट्रेनों को रोकने, अनधिकृत वेंडरों एवं अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद बिक्री करनेवालों आदि के विरुद्ध एक रणनीति के तहत कार्रवाई की गयी. जन्य अवरोधक गतिविधि जैसी रेलगाड़ियों एवं रेल परिसर में धूम्रपान, बिना टिकट उचित प्रधिकार के यात्रा आदि के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम सकारात्मक रहे है.

रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई : रेलवे सुरक्षा बल के इस अभियान से जनवरी माह में 29 हजार 687 लोगों पर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी. इसमें अंतिम रूप से दोषी पाये गये लोगों से दंडस्वरूप लगभग 85.76 लाख रुपये की राशि वसूल की गयी. बिना टिकट उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए रेलवे एक्ट 137 /138 के तहत जनवरी, 2016 में 26 हजार से भी अधिक लोगों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 69.67 लाख रुपये की राशि वसूल की गयी एवं जुर्माना अदा करनेवालों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेल दिया गया.
गाड़ी रोकनेवालों पर भी सख्ती : गाड़ियों के अनियमित परिचालन में एक सबसे बड़ा कारक अवैध रूप से जंजीर खींच कर गाड़ियों का रोकना रहा है. जंजीर खींच कर गाड़ियां राेकनेवालों के विरुद्ध सुरक्षा बल द्वारा सधन अभियान चला कर रेलवे एक्ट 141 के तहत 391 लोगों का हिरासत में लेते हुए जुर्माने के रूप में लगभग 29 लाख रुपया वसूल किये गये. यात्रियों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे एक्ट 144 के अंतर्गत रेल परिसर एवं ट्रेनों में अवैध वेंडरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए 407 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. इनसे दंडस्वरूप 4.3 लाख रुपये वसूल किये गये.
इसी तरह रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में 641 लोगों को हिरासत में लेते हुए उन पर भारतीय रेलवे एक्ट 145 के तहत कार्रवाई की गयी.
अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले भी पकड़े गये : अनधिकृत रूप से रेल परिसर में विचरण दूसरे यात्रियों की आरक्षित सीट पर कब्जा एवं गाड़ियों की छत या पायदान पर चढ़ कर यात्रा करने, समपार फाटक पर कार्यरत कर्मचारियों पर अनुचित दबाव बना कर बंद रेलवे गुमटी को खुलवाने या तोड़ने जैसे मामलों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 626 लोग को पकड़ा गया. महिला यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते पूर्व मध्य रेल द्वारा जनवरी,2016 में एक व्यापक अभियान चलाया गया.
इस क्रम में 553 लोगों को महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया, जिनसे 2.22 लाख रुपये दंड के रूप में वसूल किये गये़ इसी तरह ट्रेनों मे घूम्रपान करते हुए 524 लोग हिरासत में लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें