Advertisement
गायब 13 वर्षीय बालक चार माह बाद घर लौटा
लालगंज : विगत 20 जनवरी, 2015 को गायब हुआ 13 वर्षीय बालक उमेश अपने घर से गांव के ही एक लड़के सुकेश कुमार उर्फ राजा के साथ दुकान के लिए चला था और अपने घर नहीं लौटा. उमेश के पिता रामनाथ राय ने लालगंज थाने में अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था. […]
लालगंज : विगत 20 जनवरी, 2015 को गायब हुआ 13 वर्षीय बालक उमेश अपने घर से गांव के ही एक लड़के सुकेश कुमार उर्फ राजा के साथ दुकान के लिए चला था और अपने घर नहीं लौटा.
उमेश के पिता रामनाथ राय ने लालगंज थाने में अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था. लेकिन उस मामले में न ही किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही उसका पता चल पाया था. इसी शोक में उसके दादा बुधन राय का देहांत हो गया था. मंगलवार को उसके घर लौटते ही खुशी के आंसू छलक पड़े. मां और पिता का खुशी का ठिकाना न रहा.
सूचना पाकर लालगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार एवं करताहां थानाध्यक्ष राज कुमार पोझियां उसके घर पहुंचे. पूछे जाने पर उमेश ने बताया कि उसे राजा ने बुलाया और बहला-फुसला कर टेंपो में बैठाया और फिर उसे कुछ पता नहीं. शाम में उसने अपने को एक होटल में पाया. उसने बताया कि होटल में उससे दिन-रात काम करवाया जाता था और काम के बाद उसे एक कमरे में बंद कर रखा जाता था.
करीब चार महीने बाद किसी तरह वह होटल से भाग निकला और सड़क पर आ कर एक ट्रक वाले को रोक कर अपना हाल सुनाया. ट्रक वाले ने उसे तीन दिन अपने साथ रखा और खाना खिलाया और मंगलवार आने वाले टेंपो पर बैठा कर किराया दे दिया.इस तरह उमेश अपने घर पहुंच गया. लालगंज थाने में उसका बयान लेने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement