हाजीपुर (वैशाली) : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को कहा कि दुनिया के किसी भी माई के लाल में यह ताकत नहीं है कि वह भारत माता की एक इंच जमीन पर भी कब्जा कर सके. हमें किसी और से नहीं, नशे से खतरा है. भले ही बिहार में शराबबंदी है, लेकिन अन्य जगहों पर बंदी नहीं है.
इन्हें बचाने की जरूरत है. यह काम सिर्फ पुलिस के बस का नहीं है, बल्कि इसके लिए पब्लिक का भी सहयोग चाहिए. डीजीपी नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित नशामुक्त व अपराधमुक्त बिहार विषय पर जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, छात्र, युवा, व्यवसायी, चौकीदार व आम लोगों के साथ आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून बना देने से कुछ नहीं होने वाला है. जबतक जनता का सहयोग नहीं मिलेगा, तबतक न तो नशामुक्त समाज का निर्माण हो सकता है और न ही अपराधमुक्त.